CUET Full Form: CUET Exam kya hai और इसके बारे में सारी जानकारी।

CUET Exam Kya Hai: कुछ साल पहले तक छात्रों के लिए किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना बहुत मुश्किल होता था क्युकी केंद्रीय विश्वविद्यालय में कट ऑफ बहुत हाई जाते थे, छात्रों के द्वारा बारहवीं में 95% से ज्यादा अंक लाने के बाद भी कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालय में उन्हें प्रवेश नहीं मिल पाता है, इसी समस्या को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने CUET परीक्षा लेने का निर्णय लिया, हालाँकि इस परीक्षा के बारे में नई शिक्षा नीति में भी चर्चा की गयी थी, लेकिन कुछ काउंसिल का मानना है कि यह परीक्षा सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित छात्रों के लिए परेशानी खड़ी कर देगी, इस तरह और भी कई सारी आपत्ति इस परीक्षा को लेकर जताई गयी। 

इस आर्टिकल में हम आपको CUET Full Form, सीयूईटी परीक्षा क्या है (What is CUET Exam Hindi), सीयूईटी की आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, CUET परीक्षा की तैयारी कैसे करे आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए आप हमारे लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े। 

{getToc} $title={Table of Contents}
Cuet exam kya hai

CUET Full Form in Hindi

CUET का फुल फॉर्म "Common University Entrance Test" होता है। हिंदी में CUET को विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा भी कहा जाता है। 
Common University Entrance Test

CUET Exam Kya Hai?

CUET एक कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से देश के लगभग 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाता है। यह परीक्षा देश की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के द्वारा आयोजित करवाई जाती है। यह वही एजेंसी है जो JEE Mains और नीट (NEET) परीक्षा का आयोजन करती है। CUET के जरिये छात्र स्नातक (UG) प्रोग्राम, पोस्ट ग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम तथा रिसर्च प्रोग्राम तीनो में ही प्रवेश ले सकते है। परन्तु इस लेख में हम CUET(UG) के बारे में बात करेंगे। 

यूजीसी के अनुसार राज्यों में मौजूद विश्वविद्यालय, प्राइवेट विश्वविद्यालय तथा डीम्ड यूनिवर्सिटी में भी इस परीक्षा में आए अंको के आधार पर प्रवेश लिया जा सकता है। 

हालाँकि इस तरह की व्यवस्था केंद्रीय विश्वविद्यालय में पहले से थी जिसे केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUCET) कहा जाता था जो केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए अनिवार्य नहीं था। लेकिन अब इस प्रवेश परीक्षा की जगह CUET का आयोजन किया जाता है और यह परीक्षा देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए अनिवार्य है। 

यदि आप किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने के इच्छुक है तो आपको इस एग्जाम को अच्छे अंको के साथ पास करना होगा। अब हम इस एग्जाम को देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए उसे जान लेते है। 


सीयूईटी परीक्षा के लिए योग्यता (CUET Exam Eligibility)

  • CUET-UG परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा या समतुल्य (equivalent) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। 
  • सामान्य वर्ग के छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वी कक्षा में न्यूनतम 50% और ST/SC वर्ग के छात्रों को यह परीक्षा देने के लिए 12वी में न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए। 
  • वही अगर छात्र इस परीक्षा के माध्यम से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के कोर्स में प्रवेश लेना चाहता है तो बारहवीं कक्षा में सामान्य वर्ग के छात्रों को न्यूनतम 45% और ST/SC वर्ग के छात्रों को 40% अंक लाने होंगे। 
  • जानकारी के लिए बता दूँ इस एग्जाम को देने के लिए कोई भी प्रकार का न्यूनतम या अधिकतम आयुसीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। 

CUET Exam की आवेदन प्रक्रिया 

यदि आप सीयूईटी परीक्षा में आवेदन करना चाहते है तो इसे लिए आपको CUET के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा क्युकी इसका फॉर्म आप ऑनलाइन इसकी वेबसाइट में जाकर ही भर सकेंगे।चलिए हम इसके फॉर्म भरने के तरिके के बारे में जान लेते है। 

  • सीयूईटी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए जिसका लिंक ये है - https://cuet.samarth.ac.in/
  • इसके बाद आपको एक Register का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। इसके बाद जो भी जानकरी मांगी गयी है उसे अच्छे से भरे। अंत में आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे। 
  • ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में आपका एप्लीकेशन फॉर्म नंबर आएगा, उसे नोट कर ले। 
  • पंजीकरण हो जाने के बाद अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जो एप्लीकेशन नंबर और पॉसवर्ड आया है उसकी मदद से Login करे। 
  • इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खल जायेगा जिसे धीरे धीरे भरना शुरू करे। इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता,आदि जानकारी भरना होगा इसके बाद यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम, टेस्ट पेपर और किस शहर में परीक्षा देना चाहते है उसे भरना होगा। 
  • इसके बाद कुछ डॉक्युमेंट जैसे अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि अपलोड करना होगा। डॉक्यूमेंट अपलोड करने से पहले साइज़ और फॉर्मेट से जुड़े दिशानिर्देश जरूर पढ़ ले, फॉर्म भर लेने के बाद अंत में आवेदन शुल्क (application fees) का भुगतान करे और अपने द्वारा भरे फॉर्म को डाउनलोड या प्रिंट निकालके आपने पास रख ले।

CUET की परीक्षा फीस 

सामान्य वर्ग  -   650
नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी वर्ग  -  600                     
ट्रांसजेंडर, PwD, ST/SC समुदाय  -   550
विदेश से आवेदन करने वाले छात्रों को फीस  -   3000

सीयूईटी परीक्षा पैटर्न 

CUET (UG) परीक्षा में कुल चार भाग है जो इस प्रकार है -

  • सेक्शन IA - 13 भाषाएं 
  • सेक्शन IB - 20 भाषाएं 
  • सेक्शन II - 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय 
  • सेक्शन III - जनरल टेस्ट 
  • सेक्शन IA - 13 भाषाएं 

सेक्शन IA - 13 भाषाएं

सेक्शन IA में शामिल 13 भाषाओं के नाम तथा इनके कोड कुछ इस प्रकार है -

  • 101 - तमिल
  • 102 - तेलुगु
  • 103 - कन्नड़
  • 104 - मलयालम
  • 105 - मराठी
  • 106 - गुजराती
  • 107 - उड़िया
  • 108 - बंगाली
  • 109 - असमिया
  • 110 - पंजाबी
  • 111 - अंग्रेजी
  • 112 - हिंदी
  • 113 - उर्दू

सेक्शन IB - 20 भाषाएं 

सेक्शन IB में शामिल 20 भाषाओ के नाम तथा उनका कोड इस प्रकार है -

  • 201 - मैथिली
  • 202 - जापानी
  • 203 - फ्रेंच
  • 204 - स्पेनिश
  • 205 - जर्मन
  • 206 - नेपाली
  • 207 - पर्शियन
  • 208 - इटालियन
  • 209 - अरेबिक
  • 210 - सिंधी
  • 211 - संस्कृत
  • 212 - कश्मीरी
  • 213 - कोकनी
  • 214 - बोडो
  • 215 - डोगरी
  • 216 - मणिपुरी
  • 217 - संथली
  • 218 - तिब्बतन
  • 219 - रसियन
  • 220 - चाइनीज

प्रत्येक सेक्शन IA और सेक्शन IB में कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है। इन 50 प्रश्नो में से आपको न्यूनतम 40 प्रश्नो को हल करना अनिवार्य होता है। इसे साथ ही प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है। 

सेक्शन II - 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय 

सेक्शन II में जितने भी डोमेन स्पेसिफिक विषय शामिल है उनके नाम कुछ इस तरह है -

  • अकाउंटेंसी/ बुक कीपिंग - 301
  • जीव विज्ञान/ बायोलॉजिकल स्टडीज/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिसट्री - 302
  • बिजनेस स्टडीज - 303
  • रसायन शास्त्र - 304
  • कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेज - 305
  • इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स - 306
  • इंजीनियरिंग ग्राफिक्स - 307
  • एंट्रप्रेन्योर्शिप - 308
  • भूगोल/ जियोलॉजी - 309
  • इतिहास - 310
  • होम साइंस - 311
  • नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रेक्टिसेज ऑफ इंडिया - 312
  • लीगल स्टडीज - 313
  • पर्यावरण विज्ञान - 314
  • गणित - 315
  • फिजिकल एजुकेशन/ एनसीसी/ योगा - 316
  • भौतिकी - 317
  • राजनीति विज्ञान - 318
  • मनोविज्ञान - 319
  • समाजशास्त्र - 320
  • टीचिंग एप्टीट्यूड - 321
  • कृषि (agriculture) - 322
  • मास मीडिया/ मास कम्युनिकेशन - 323
  • मानव विज्ञान - 324
  • फाइन आर्ट्स/ विजुअल आर्ट्स/ कमर्शियल आर्ट्स - 325
  • परफॉर्मिंग आर्ट्स - 326
  • संस्कृत - 327

इस सेक्शन में कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है जिनमे से आपको 40 प्रश्नो को हल करना अनिवार्य होता है। इस सेक्शन को हल करने के लिए आपको 45 मिनट का समय दिया जाता है। 

सेक्शन III - जनरल टेस्ट (कोड - 501)

सेक्शन III के जनरल टेस्ट में कुल 75 प्रश्न होते है जिनमे से आपको 65 प्रश्न को हल करना जरुरी होता है। इन प्रश्नो को हल करने के लिए 60 मिनट के समय का निर्धारण किया गया होता है। आपके जानकारी के लिए बता दूँ एक अभ्यार्थी सेक्शन IA और सेक्शन IB में से अधिकतम तीन भाषा का चयन कर सकता है जिसके हिसाब से उन्हें कुल 9 टेस्ट देने होते है। 

  • मानलो यदि कोई अभ्यार्थी दो भाषा का चयन करता है तो उनका टेस्ट कुछ इस प्रकार होगा - 2 भाषा + 6 डोमेन स्पेसिफिक विषय + 1 जनरल टेस्ट। 
  • वही अगर कोई अभ्यार्थी तीन भाषा को चुनता है तो उसका टेस्ट कुछ इस प्रकार होगा - 3 भाषा + 5 डोमेन स्पेसिफिक विषय + 1 जनरल टेस्ट

दोस्तों CUET-UG की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है यानि आपको कंप्यूटर में इस परीक्षा को देना होता है। इसमें जितने भी प्रश्न होते है सभी बहु विकल्पीय (MCQs) होते है। प्रत्येक प्रश्न पांच अंको का होता है साथ ही इसमें नेगिटिव मार्किंग भी होता है, यानि सही उत्तर देने पर 5 अंक दिए जायेंगे और गलत उत्तर होने पर 1 अंक काट लिए जायेंगे। 

सीयूईटी परीक्षा पूरे देश भर के आयोजित की जाती है। इसके जितने भी परीक्षा केंद्र होते है उनकी जानकारी आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी। दोस्तों यह परीक्षा भारत के अलावा अन्य 13 देशो में भी आयोजित की जाती है। 

इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन ज्यादातर जुलाई महीने में होता है और यह परीक्षा दो पालियो में आयोजित करवाई जाती है। जिसमे पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से सवा बारह (12:15) तक होती है। वही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 6:45 पर खत्म होती है। 

CUET का पाठ्यक्रम (Exam Syllabus)

सेक्शन IA और सेक्शन IB में भाषा ज्ञान की जाँच करने के लिए रेडिंग कंप्रीहेंशन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है। 

सेक्शन II में, बारहवीं NCRT का जो पाठ्यक्रम होता है वही से डोमेन स्पेसिफिक विषय में प्रश्न आते है। वही बात की जाए सेक्शन III कि, तो इसमें निम्न विषयो से प्रश्न पूछे जाते है जो इस प्रकार है -

  • सामान्य ज्ञान 
  • समसमायिक घटनाएं 
  • सामान्य मानसिक योग्यता 
  • संख्यात्मक योग्यता 
  • लॉजिकल एवं एनालिटिकल रीजनिंग 
  • क्वांटिटेटिव रीजनिंग  


सीयूईटी परीक्षा की तैयारी कैसे करे (CUET Exam Ki Taiyari Kaise Kare)

Common University Entrance Exam में दो सेक्शन (IA और IB) भाषा का होता है, जिसमे आपसे रीडिंग कंप्रीहेंशन से जुड़े सवाल पूछे जाते है। इसलिए आप जिस भी भाषा में परीक्षा देने वाले है उसके रीडिंग कंप्रीहेंशन की अच्छे से तैयारी करे। आप अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दे। 

डोमेन स्पेसिफिक विषय में जितने भी सवाल पूछे जाते है वो सभी 12वी के एनसीआरटी किताब से लिए जाते है। इसलिए आप 12वी के NCRT पुस्तक को अच्छे से पढ़े सारे कांसेप्ट को अच्छे से क्लियर करे। यदि आपको NCRT के कॉन्सेप्ट को समझने में थोड़ी दिक्कत हो रही है तो आप किसी दूसरे स्टैण्डर्ड की किताबे भी पद पढ़ सकते है। 

लेकिन दूसरे बुक से तैयारी करने से पहले आप NCRT किताब के टॉपिक को उन किताबो से जरूर मिला ले। 

सीयूईटी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक (CUET Ki Taiyari Ke Liye Best Book)

जनरल टेस्ट में सामान्यज्ञान, समसामयिक घटनाएं, सामान्य मानसिक योग्यता, संख्यात्मक योग्यता तथा रीजनिंग की तैयारी के लिए नीचे हम कुछ किताबो के नाम बता रहे है जिससे आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है। 

  • सामान्य ज्ञान की तैयारी अच्छे से करने के लिए अरिहंत पब्लिकेशन की किताब बहुत ज्यादा उपयोगी रहेगी। इसके साथ ही करेंट अफेयर्स के बारे में पढ़ने के लिए आप न्यूज़ पेपर या मैगजीन का भी सहारा ले सकते है। 
  • सामान्य मानसिक योग्यता की तैयारी करने के लिए एस.चंद पब्लिकेशन की सामान्य "बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण" बहुत ज्यादा उपयोगी होगी। 
  • संख्यातम योग्यता की तैयारी करने के लिए डॉ आर.एस. अग्रवाल की सरल अंकगणित किताब बहुत अच्छी रहेगी। इस किताब में 500 के भी ज्यादा हल सहित उदाहरण दिए गए है इसके साथ ही चार हजार से ज्यादा अभ्यास करने के लिए प्रश्न भी दिया गया है। 
  • रीजनिंग की तैयारी अच्छे से करने के लिए अरिहंत पब्लिकेशन की मास्टर रीजनिंग पुस्तक बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगी, इसमें हर प्रकार के रीजनिंग से जुड़े सवाल मिल जायेंगे। 
  • यदि आप अंग्रेजी भाषा में परीक्षा देना चाहते है तो आपके लिए CUET : in 60 Days की किताब सबसे ज्यादा उपयोगी रहेगी क्युकी यह सीयूईटी परीक्षा की तैयारी करने के लिए All in One किताब है। 

दोस्तों क्युकी CUET की परीक्षा में सभी बहुविकल्पीय सवाल (MCQs) होते हैइसलिए अभी से ही MCQs को हल करना शुरू कर दे। सबसे पहले तो अपने लिए एक टाइम टेबल बनाये कि आपको किस विषय को कितना ज्यादा समय देना है। जिस भी विषय में आप कमजोर है उस विषय को ज्यादा से ज्यादा समय दे। एक और बात आप रटने के बजाय टॉपिक को अच्छे से समझने की कोशिश करे और एक बार पढ़ लिए टॉपिक का समय समय पर रिवीजन जरूर करे। 

भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालय की सूचि (List of Central University)

आपकी सुविधा के लिए हम आपको 44 केंद्रीय यूनिवर्सिटी में से कुछ के नाम बता रहे है। आप जिस भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है उसके वेबसाइट में जाकर प्रवेश लेने के बारे में हर तरह की जानकारी हासिल कर सकते है। 

  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश (https://cuap.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (https://www.cusb.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात (https://www.cug.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा (https://www.cuh.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश (http://www.cuhimachal.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू (https://www.cujammu.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (http://cuj.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटका (https://www.cuk.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर (https://www.cukashmir.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरला (https://www.cukerala.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा (https://cuo.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब (http://cup.edu.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (https://www.curaj.ac.in/)
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु (https://cutn.ac.in/)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (http://du.ac.in/)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद (https://www.allduniv.ac.in/)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद (https://uohyd.ac.in/)
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (https://www.bhu.ac.in/)

ये कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम है CUET परीक्षा अच्छे अंको से पास कर लेने के बाद आप इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकते है। 

सीयूईटी हेल्पलाइन नंबर 

अगर किसी छात्र को CUET से जुडी किसी प्रकार की परेशानी है या मन में किसी तरह का सवाल है, तो आप इनके हेल्पलाइन नंबर के जरिये इनसे सम्पर्क करके अपने परेशानी का समाधान पा सकते है। 

हेल्पलाइन नंबर - 011-40759000, 011-69227700

Conclusion

उम्मीद है दोस्तों अब आपको CUET के बारे में जानकारी हो गयी होगी, इस लेख में हमने आपको CUET Exam Kya Hai, CUET का परीक्षा पैटर्न, सीयूईटी की आवेदन प्रक्रिया, CUET Exam Ki Taiyari Kaise Kare आदि के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराया है। मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा इस लेख में उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। यदि आपको इस पोस्ट की जानकारी पसंद आयी तो इसे शेयर जरूर करे। और इस लेख से जुड़े किसी तरह का सवाल या सुझाव हो तो हमने कमेंट में लिखकर जरूर बताये, धन्यवाद।

||जय हिंद||

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form