अपनी 12वी खत्म होते ही मेरे टीचर और मेरे बड़े भाइयों ने मुझे SSC की
तैयारी करने को सजेस्ट किया! तभी मेरे दिमाग में ये बात आई की आखिर ये SSC क्या है? SSC Meaning in Hindi क्या होता है और आखिर क्यों लोग इसके पीछे
इतने पागल हैं क्युकी अपने आस पास के छात्रों को हमने अक्सर इसकी तैयारी
करते देखा ही होगा कई लोग खुद दिन रात इसकी तैयारी करते हैं तो कई कोचिंग
ज्वाइन कर लेते हैं और शायद ही कोई और कॉम्पिटेटीव एग्जाम के लिए इतने
ज्यादा लोग पागल होंगे.
SSC Exam kya hai? - एसएससी असल में सरकार
द्वारा एक आयोग के जरिए अलग अलग सरकारी पोस्ट पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति के
लिए हर साल ली जाने वाली कॉम्पिटेटिव परीक्षाएं है जिनको पास करने के बाद
कैंडिडेट को एग्जाम के आधार पर पसंद को सरकारी नौकरी दी जाती है. इस आर्टिकल में हम आपको SSC Full Form, एसएससी परीक्षा क्या है (What is SSC Exam Hindi), एसएससी की आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करे आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे इसलिए आप हमारे लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े -
{getToc} $title={Table of Contents}
SSC Full Form in Hindi
SSC ka Full Form होता है "Staff Selection Comission" मतलब कर्मचारी चयन आयोग जो हर
साल अलग अलग सरकारी पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन करता है.
Staff Selection Comission
SSC Meaning in Hindi
4 नवंबर 1975 को कर्मचारी चयन (SSC) आयोग की स्थापना की गई थी।
Staff
Selection Comission अर्थात् कर्मचारी चयन आयोग एक सरकारी विभाग (Board)
है जो हर साल लाखों युवाओं को सरकारी विभागों में ग्रुप D, C और B लेवल की
नौकरी देता है, इसके लिए वो कई सारे एंट्रेंस एग्जाम्स लेता है फिर आगे
पदों के अनुसार पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट लेने के बाद नौकरियां देता
है जिसमें एक स्वीपर से लेकर ऑफिसर लेवल तक की नौकरियां शामिल होती हैं.
ये विभाग अलग अलग पदों के लिए अलग अलग SSC Exams लेता है जैसे GD, MTS,
CHSL, CGL आदि जिसमें सबसे छोटी पद एसएससी GD और सबसे बड़ी पद MTS लेवल की
मानी जाती है.
Types of SSC Exams :-
SSC के कई तरह के
एग्जाम्स होते हैं और मैं यहां कुल 10 तरह के सबसे खास और सबसे पॉपुलर
एग्जाम्स के बारे में बताने जा रहा हूं, ये कहना की SSC Exams केवल 8 या 10
तरह के एग्जाम्स होते हैं ये बात भी सही नहीं हो सकता क्युकी टाइम टाइम पर
नए नए एग्जाम्स भी जोड़ जाते रहते हैं -
- GD (General Duty)
- MTS (Multi-Tasking Staff)
- CGL (Combined Graduate Level)
- CHSL (Comission Combined Higher Secondary Level)
- JE (Junior Engineer)
- CPO (Central Police Organization)
- JHT (Junior Hindi Translator)
- Stenographer
- Selection Post
- Scientific Assistant
तो चलिए अब थोड़ा सा गहराई से इनके बारे में डुबकी लगा लेते हैं :-
1. SSC GD Meaning in Hindi
SSC
GD (General Duty) एक्जामिनेशन एसएससी GD कांस्टेबल लेवल के पोस्ट के लिए
लि जाती है जिसके बाद कैंडिडेट्स को Border Security Force (BSF), Central
Industrial Security Force (CISF), National Investigation Agency (NIA)
Central Reserve Police Force (CRPF), Sashastra Seema Bal (SSB), Indo
Tibetan Border Police (ITBP), और Secretariat Security Force (SSF) और
Rifleman (General Duty) in Assam Rifles में नौकरी मिलती है.
2. SSC MTS kya hota hai?
SSC
MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) एक सार्वजनिक परीक्षा है जो विभिन्न पदों के
लिए उम्मीदवारों की भर्ती की के लिए सुविधा की जाती है, नौकरी की प्रकृति
मल्टीटास्किंग और चैलेंजिंग है SSC MTS एक्जाम 2022 एक ऑनलाइन एंट्रेंस
परीक्षा है और एमटीएस के सभी पद केंद्र सरकार के अधिकारियों और देश भर में
इसके सभी विभागों में मौजूद हैं.
3. SSC Cgl kya hai?
विभिन्न
सरकारी मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रेड "B" और "C" लेवल के
पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए SSC CGL (Combined Graduate Level)
परीक्षा आयोजित की जाती है, SSC विभिन्न पदों के लिए SSC CGL 2022 परीक्षा
आयोजित करता है सभी पदों को चार ग्रुप्स में बांटा गया है - Group A, B,
C, and D.
कुछ पद Assistant Audit Officer, Assistant Section Officer, Inspector of Income Tax आदि हैं.
4. SSC Chsl kya hai?
SSC
CHSL (कमीशन कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल) विभिन्न मंत्रालयों / विभागों
में भर्ती के लिए हर साल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एक Combined
Higher Secondary लेवल शिक्षा है.
5. SSC JE kya hai?
SSC JE
(जूनियर इंजीनियर) परीक्षा विभिन्न सरकारी विभागों में जूनियर इंजीनियरों
की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. यह CPWD, MES, BRO, आदि जैसे सरकारी
संगठनों में ग्रुप B Non-Gazetted अधिकारियों की भर्ती के लिए एक राष्ट्रीय
स्तर की परीक्षा है, हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में कुछ हजार
सीटों के लिए अटेंड करते हैं. SSC JE 2022 परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग
द्वारा आयोजित की जाती है, जो भारत सरकार के व्यक्तिगत प्रशिक्षण विभाग
(DoPT) से संबद्ध है.
6. SSC CPO kya hai?
यह CPO (Central
Police Organization) परीक्षा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (SI) के पद के लिए
उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, दिल्ली पुलिस में
आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसआई जैसे विभिन्न पुलिस संगठनों के लिए SI
पदों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाती है.
7. Stenographer kya hota hai?
एक
Stenographer वह होता है जो कोर्ट रूम या किसी कानूनी कार्यवाही कॉर्पोरेट
जगह में काम करता है और बोले गए शब्दों को स्टेनो मशीन, एक तरह का
शॉर्टहैंड टाइपराइटर में टाइप करके ट्रांसक्रिप्ट करता है, कर्मचारी चयन
आयोग (SSC) हर साल स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के पद के लिए एसएससी
Stenographer भर्ती आयोजित करता है.
8. JHT kya hai?
SSC JHT एक
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर जॉब है, जिसका काम शर्त के आधार पर हिंदी से
अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिंदी में ट्रांसलेट करना है.
9. SSC Selection Post kya hai?
SSC
विभिन्न ग्रुप B / ग्रुप C Non-Ministerial और Non-Gazetted विभागों के
लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए SSC Selection Post परीक्षा आयोजित
करता है, यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जिसका हर साल लाखों उम्मीदवार
प्रयास करते हैं.
10. SSC Scientific Assistant kya hai?
SSC Scientific Assistant भारतीय मौसम विभाग में एक आकर्षक पद है, SSC वैज्ञानिक सहायक के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए Scientific Assistant परीक्षा आयोजित करता है.
SSC Selection Process :-
SSC के अलग अलग लेवल के एग्जाम्स के सिलेक्शन प्रोसेस भी थोड़े अलग अलग होते हैं -
1. SSC Junior Hindi Translator Recruitment Process :-
a) Paper 1: (Computer-Based Examination-Objective Type)
b) Paper-2: Translation and Essay
2. SSC JE Recruitment Process :-
a) Paper-I (Computer Based Examination)
b) Paper-II (Descriptive Type)
3. SSC CPO Recruitment Process :-
a) Paper-I
b) Physical Standard Test (PST)/ Physical Endurance Test (PET)
c) Paper-II
d) Medical Examination (DME).
4. SSC Stenographers Grade 'C' & 'D' Recruitment Process :-
a) Online Computer Based Exam
b) Skill Test
5. SSC Multitasking Recruitment Process :-
a) Paper-I (Computer Based Exam, Objective Type)
b) Paper-II (Descriptive)
6. SSC CHSL Recruitment Process :-
a) Tier 1 (Computer Based Test)
b) Tier 2 (Descriptive Paper)
c) Tier 3 (Typing and Skill Test)
7. SSC CGL Recruitment Process :-
a) Tier 1: Preliminary Examination (Online)
b) Tier 2: Mains Examination (Online)
c) Tier 3: Descriptive Examination (Offline)
d) Tier 4: Data Entry Skill Test/ Computer Proficiency Test
SSC Exam Qualification :-
1. 10th Pass
GD
Level: SSC का फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को कम से कम दसवी पास यानी 10th
paas होना जरूरी है और वो भी किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड / यूनिवर्सिटी से
जिससे वो SSC GD लेवल की एग्जाम के लिए क्वालीफाई हो जाता है और इस पद के
लिए कैंडिडेट का एक भारतीय होना जरूरी है.
2. 12th Pass
CHSL
Level: कैंडिडेट 12वी की परीक्षा पास करने के बाद कई सारे सरकारी एसएससी
एग्जाम्स के लिए क्वालीफाई हो जाता है जिसमें RRB ALP, SSC CHSL, SSC MTS,
SSC Stenographer, SSC GD, Indian Coastal Guard, आदि शामिल हैं.
3. Graduation Pass
CGL
Level: ग्रेजुएट कैंडिडेट के पास कई सारे ऑप्शन्स खुल जाते हैं को चाहे तो
ग्रुप D और C दोनो एग्जाम्स भी दे सकता है लेकिन खासकर इसके लिए जो
परीक्षाएं होती है वो हैं B और C लेवल की जॉब्स के लिए होती है जिनकी पोस्ट
ऊंची और सैलरी भी अच्छी होती है मुकाबले 10 और 12th पास वालों के.
SSC Exam की तैयारी कैसे करें?
एसएससी एंट्रेंस की तैयारी करने के लिए मैने कुछ स्टेप्स बताए हैं आप इनको फॉलो कर सकते हैं इससे काफी मदद मिलेगी :-
- एग्जाम फॉर्मेट को समझे
- स्टडी के टाइम टेबल बनाये
- वीक सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दे
- रोजाना न्यूज़पेपर और मैगज़ीन पढ़े
- मोक्क टेस्ट प्रैक्टिस करे
- स्ट्रेस फ्री रहे
- फ्री टाइम में म्यूजिक सुने
- खेल खेलने जाये
- रोजाना सुबह सुबह योगा करे
- अच्छा खाए और पर्याप्त नींद ले
SSC Exam Dates 2022 [Important]
SSC ने एलडीसी, कांस्टेबल (ड्राइवर), और हेड कांस्टेबल सहित विभिन्न पदों के लिए 2022-23 भर्ती चक्र के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है, परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करें. विभिन्न पदों के आवेदकों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए और परीक्षा तिथि की जांच करनी चाहिए SSC पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करें -
Important Examination Dates 2022 :-
Important Examination Dates |
Exam Date |
Combined Graduate Level Exam |
April 11-21, 2022 |
Multi Tasking (NT) Staff Exam 2020-21 (Paper II) |
May 08, 2022 |
Combined Higher Secondary Level Exam |
May 24 to June 10, 2022 |
Multi Tasking (NT) Staff & Havaldar Exam - 2021-22 |
July 2022 |
Junior Engineer |
March 2023 |
Stenographer C & D exam |
April 2023 |
SSC MTS in Delhi Police |
February 2023 |
SSC GD exam |
June 2023 |
SSC Exam Syllabus 2022 :-
परीक्षा पैटर्न के आगे, एसएससी परीक्षा भर्ती 2022 की तैयारी के लिए सिलेबस सबसे ज्यादा जरूरी है :-
SSC Exam |
Tier-I |
Tier-II |
Tier-III |
1. SSC CGL |
1. General knowledge |
Arithmetical ability English language & comprehension |
Personality test |
2. SSC stenographer |
1. General intelligence |
Skill test |
- |
3. SSC CAPFS and DP |
1. General intelligence |
English language & comprehension |
- |
4. SSC JE |
1. General reasoning |
Civil, Mechanical, Electrical |
- |
SSC Exam Answer Key 2022 :-
अगर आपको एग्जाम को तैयारी के लिए सिलेबस
और क्वेश्चन पेपर मिल गए तो अब बस एक जरूरी चीज बाकी रह जाती है और वो है
Answer Key और वो कैसे हासिल करनी है उसकी पूरी प्रोसेस मैं नीचे बता रहा
हूं ध्यान से फॉलो कीजिए -
1. साइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
2. ''Answer Key'' विकल्प का चयन करें।
3. attempts को cross-check करने के लिए आयोग द्वारा छोड़े गए उत्तरों की सूची से चेक करें।
4. यदि घोषित उत्तर पर कोई आपत्ति बनी रहती है तो rise hand करें।
5. SSC आपत्ति की पुष्टि करता है और यदि कोई हो तो उत्तर के साथ परिवर्तन की घोषणा करता है।
SSC Result 2022 - 23 :-
Result की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को होम पेज www.ssc.nic.in पर 'Result' विकल्प का चयन करने के लिए कहा जाता है.
SSC Exam Helpline Number :-
किसी भी तरह के SSC से जुड़े सवालों या कंप्लेन के लिए आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं -
033-22904424
Regional Office Address |
Phone No. |
Website |
Staff Selection Commission,1st MSO Building,(8th Floor), 234/4,Acharya Jagadish Chandra BoseRoad, Kolkata,West Bengal-700020 |
Tel. No. 033-22904424, 22904422, 22902230 Fax No. 033-2290-4424 |
|
Staff Selection Commission,Block No. 12,CGO Complex, Lodhi Road,New Delhi-110003 |
Tel. No. 011-24363343, 24367526 |
|
Staff Selection Commission,1st Floor, “E” Wing,Kendriya Sadan,Koramangala, Bengaluru,Karnataka-560034 |
Tel. No. 080-25502520 / 9483862020 |
|
Staff Selection Commission,2nd Floor, EVK Sampath Building, DPI Campus,College Road, Chennai,Tamil Nadu-600006 |
Tel.No. 044-28275568 |
|
Staff Selection Commission, NER, Housefed Complex, Last Gate, Beltola-Basistha Road, P.O. Assam Sachivalaya, Dispur, Guwahati, Assam-781006 |
Tel. 0361-2228929; Fax No. 0361-2224779 |
|
Staff Selection Commission,1st Floor, South Wing,Pratishtha Bhawan,101, Maharshi Karve Road, Mumbai,Maharashtra-400020 |
Tel No. & Fax No. |
|
Staff Selection Commission,J-5, Anupam Nagar, Raipur,Chhattisgarh-492007 |
Tel. 0771-2282678,0771-2282507, Fax No. 0771- 2282678 |
|
Staff Selection Commission,Block No. 3, Ground Floor, Kendriya Sadan, Sector-9, Chandigarh-160009 |
Tel.0172-2744366, 2749378, Fax No. 0172-2742144 |
|
Staff Selection Commission,21-23, Lowther Road, Allahabad,Uttar Pradesh-211002 |
Tel. No. 0532-2250372 |
|
FAQ.
Q1. एसएससी से क्या बनते हैं?
Ans. SSC हर साल एग्जाम का आयोजन करवाता है। एग्जाम से लेकर नियुक्त तक सब काम इसके अंतर्गत ही आता है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF, JHT आदि जैसे कई एग्जाम का आयोजन करवाता है। इस एग्जाम में छात्र अपनी योग्यता (SSC ke Liye Qualification) के अनुसार एग्जाम देकर केंद्र सरकार में जॉब कर सकता है।...
Q2. एसएससी में क्या क्या पोस्ट होती है?
Ans. यह परीक्षा आप 10th पास होने के बाद दे सकते है। और इस परीक्षा को पास करने के बाद आप सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी / Peon, दफ्तरी / Daftary, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, जमादार, चौकीदार, माली / Gardener, सफाइवाला आदि पदों पर कार्य मिलता है।...
Q3. एसएससी करने से क्या फायदा है?
Ans. यह परीक्षा 12 वीं पास छात्रों के लिए आयोजित की जाती है और यह परीक्षा छात्रों को भारत सरकार के विभागों में एलडीसी, क्लर्क के रूप में नौकरी पाने में मदद करती है।...
Q4. एसएससी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है?
Ans. SSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (SSC me kitne subject hote hain?) सामान्य योग्यता अंग्रेजी/ हिंदी करंट अफेयर्स सामान्य जागरूकता सामान्य ज्ञान Quantitative Aptitude. गणित निबंध लेखन
Q5. जएसएससी में कुल कितने पद हैं?
Ans. भSSC में 25 पोस्ट होते हैं, इसमें से 5 पोस्ट में SSC CHSL के परीक्षा के द्वारा भर्ती की जाती है, और 20 पोस्ट में SSC CGL के द्वारा भर्ती की जाती है। यहां कुल 20 पोस्ट में आपको अलग-अलग विभागों में इन पदों पर काम करने का मौका मिलता है हर साल हजारों नौकरियां के लिए एसएससी परीक्षा आयोजित कराती है।...
Q6. 12वीं के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें?
Ans. अगर आप भी खुद का विश्लेषण करना चाहते है तो मॉक टेस्ट एक बहुत ही अच्छा तरीका माना जाता है. मॉक टेस्ट में आपको ठीक उतने ही समय में पेपर ख़तम करना होता है जितना समय आपको ऑफिसियल एग्जाम में दिया जाता है. मॉक टेस्ट के सवाल भी ऑफिसियल एग्जाम से काफी मिलते जुलते होते है जिससे एग्जाम की तैयारी में काफी मदद भी मिल जाती है...
Conclusion
आशा करता हूं दोस्तों की मेरे इस आर्टिकल SSC Full Form in
Hindi के जरिए आप लोगों को इससे जुड़े अपने सारे तरह के सवालों का जवाब
मिल गया होगा, मैने इस आर्टिकल में अपनी तरफ से सारी डिटेल्स डाल दी ताकि
आप को फिर किसी भी तरह के एसएससी से जुड़ी जानकारी के लिए दोबारा इंटरनेट
पर दूसरे साइट्स का चक्कर ना लगाना पड़े और मेरी हमेशा ही यही कोशिश रहती
है की आप लोगों को हमेशा ही क्वालिटी कंटेंट दे सकूं इसलिए आप इस आर्टिकल
को अपने दोस्तों और SSC की प्रिपरेशन कर रहे हर दोस्तो तक शेयर कीजिए.
किसी
भी तरह के ब्लॉगिंग रिलेटेड सर्विसेज जैसे बैकलिंक, गेस्ट पोस्ट, एडसेंस
अप्रूवल, SEO आदि जैसे सेवाओं के लिए आप मुझे सीधे संपर्क कर सकते हैं
कॉन्टैक्ट अस पेज के द्वारा और बाकी आपको मेरी ये आर्टिकल कैसी लगी कमेंट्स
करके जरूर बताइएगा, धन्यवाद।
||जय हिंद||°