Full Form of CSM - CSM का मतलब क्या होता है? - TechSikhe.in

स्वागत है दोस्तों आप सभी का आजके एक खास आर्टिकल में जहां पर हम बात करेंगे Full Form of CSM के बारे में और जानेंगे CSM से जुड़े बातों के बारे में जैसे CSM kya hai?, Csm Meaning in Hindi, CSM Full Form in Hindi, CSM Full Form in China/Chinese आदि के बारे में।

CSM क्या है?

CSM एक इफेक्टिव, कुशल, लिमिटेड टाइम पर प्रोफेशनल तरीके से सभी ग्राहक के मुद्दों, शिकायतों, चिंताओं और प्रश्नों को सुलझाने की प्रक्रिया है, इसके बारे में आगे डिटेल में जानते हैं लेकिन उससे पहले फुल फॉर्म - Full Form of CSM

{getToc} $title={Table of Contents}

Full form of CSM

Full Form of CSM | CSM Full Form in Hindi

CSM का Full Form होता है "Client Service Manager" जिसका हिंदी में मतलब होता है "ग्राहक सेवा प्रबंधक" जिसका सीधा सा अर्थ होता है ग्राहक सेवा जो की बहुत ही जरूरी चीज होती है, चलिए आज जानते हैं -
Customer Service Management

Customer Service Management in Hindi 

CSM एक तरीके की सेवा मान सकते हैं इसमें हर वो कुछ शामिल हो सकता है जो एक कंपनी या कोई भी बिजनेस होल्डर अपने ग्राहक के सुविधा के लिए करता है,

ग्राहक के किसी भी समस्या को के समाधान देने के लिए वो अपने टीम में ऐसे प्रोफेशनल्स को रखता है जो वाकई में कुशल हों, क्युकी जितना अच्छा कस्टमर का एक्सपीरियंस होगा उतना ही उनकी सेल्स होगी।

इसके अलावा कुछ चीज कस्टमर के सहूलियत के लिए भी की जाती है जैसे मान के चलिए, ग्राहक के साथ अच्छा व्यवहार, होम डिलीवरी सर्विस, कस्टमर केयर हेल्पलाइन, किसी ऑफिस में बना वेटिंग होल और वहां लगे टीवी, फ्रिज आदि जो ग्राहक (Client) के लिए हैं।

इसका सबसे बड़ा वाला उदाहरण होगा हमारे भारतीय रेल में जब हम सफर करते हैं उस वक्त जो भी समान बेचने वाले हमारे पास आते हैं पानी, कोल्ड ड्रिंक, गैजेट्स और रेलवेज की तरफ से चद्दर, पानी, टॉयलेट, खाने का ऑर्डर आदि ये सभी चीज एक यात्री को संतुष्ट करने के लिए होता है ताकि उसका सफर अच्छा हो और उसे जरूरत के समान खरीदने के लिए बाहर स्टेशन आने का इंतजार न करना पड़े।

इसे ही Client Service Manager या Customer Service Management कहते हैं।

CSM Full Form in China / Chinese

China और Chinese में CSM का फुल फॉर्म "Chain Supply Management" होता है, जिसका मतलब होता है श्रृंखला आपूर्ति प्रबंधन, जो एक ऐसी प्रणाली है जिसमें चीन में सभी एलिमेंट्स का एक साथ इंटीग्रेशन शामिल है यह दुनिया और अन्य देशों के साथ चीन की अर्थव्यवस्था के विकास के समन्वय के लिए एक मीडियम भी है।
Chain Supply Management

CSM Other Full Forms

Full Form

Category

Term

Computer Status Matrix

Space Science

CSM

Cheyenne Support Module

Military and Defence

CSM

College of Southern Maryland

Educational Institute

CSM

Command and Service Module

Military and Defence

CSM

Certified Scrum Master

Job Title

CSM

Commodity Support Manager

Government

CSM

Clínica Santa MónicaGovernmentCSM
Communications Services ManagerGovernment
CSM
Computer Systems ManualGovernmentCSM
Communities in Schools of the MidlandsOrganizationCSM
Character Studio MarkerComputer SoftwareCSM
Come See MeSlang
CSM
Compartmented Security ModeInvestigation
CSM
Catholic Services of MacombNon-Profit OrganizationCSM

CSM का महत्व :-


Conclusion

आशा करता हूं दोस्तों आप लोगों को मेरी आजकी आर्टिकल Full Form of CSM और CSM Full Form in Hindi जरूर पसंद आई होगी, यदि आप लोगों के मन में इससे जुड़ा कोई सवाल बाकी रह गया हो तो आप लोग मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं उसका जवाब देने में मुझे काफी खुशी होगी, कमेंट करके बताओ की आपको मेरी ये आर्टिकल कैसी लगी, धन्यवाद।

||जय हिंद||

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form