Jio Fiber क्या है? रिलायंस Jio-Fiber से जुड़ी सारी जानकारी - Techsikhe.in

स्वागत है दोस्तों आजके लेख में जैसे ही मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया सब ढूंढने लगे Jio Fiber क्या है? इसका कनेक्शन कैसे लें? इसके Plans तथा फायदे और नुकसान के बारे मे।

इस लेख पर मैं आपके जिओ फाइबर से जुड़े सारे सवालों का जवाब देने वाला हूं और वादा है की इसके बाद आपको इंटरनेट पर Jio Fiber से जुड़े सवालों के जवाब के लिए चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

इस आर्टिकल को लिखने के लिए मैने अपनी जानकारी विभिन्न इंटरनेट फ़ोरम और जिओ फाइबर के ऑफिशियल साइट से हासिल करी है ताकि आपको एकदम सटीक सटीक जानकारी मिल सके इन सवालों का, जिओ फाइबर क्या है? कैसे काम करता है? और अगर आप जियो का कनेक्शन लेना चाहते हैं तो इसके फायदे क्या क्या हैं? तो आइए जानते हैं -

{getToc} $title={Table of Contents}

Jio Fiber kya hai?

भारत के अंदर मुकेश अंबानी की जिओ (Jio) ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है और वो भी काफी ज्यादा कम समय में लेकिन बात करें उसके उलट जो दूसरी टेलीकॉम कम्पनियां हैं उनको कंपटीशन में रहने के लिए काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है।

और ऐसे में इंटरनेट सर्विसेज के जो रेट है वह जिओ के आने के बाद काफी ज्यादा कम हो गए, आप सभी को पता है जहां पहले आपको 1GB के लिए दूसरे कंपनियों को डेढ़ सौ से ढाई सौ तक पे करना होता था ले जिओ के आने के बाद आपको ₹15, ₹16 ₹18 के आसपास पड़ रहा है।

जिओ के आने के बाद जिसके कारण आज हम सभी इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर पा रहे हैं, मैं उसी जिओ की एक सर्विस के बारे बताने वाला हूं जो सर्विस है जिओ फाइबर (Jio Fiber).

Jio Fiber क्या है? | What is Jio Fiber in Hindi

जिओ फाइबर जिओ की एक ब्रॉडबैंड कनेक्शन सर्विस है इसको आप इंटरनेट सर्विस भी कह सकते हैं इसके अंदर होता क्या है की आप तक इंटरनेट सर्विस को पहुंचाने के लिए आपके घर तक एक केबल बिछाई जाती है और उस केबल के जरिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं, यहां पर जो स्पीड होती है वो प्लांस के अंदर वह होती है 100mbps से लेकर 1gbps यानी कि 100MB पर सेकंड से लेकर 1GB पर सेकंड तक की स्पीड आपको इस ब्रॉडबैंड कनेक्शन के अंदर मिल जाती है।


Jio Fiber सेटअप बॉक्स के फीचर्स :-

यह जो 4G सेटअप बॉक्स दिया जाता है इसको आप अपनी स्मार्ट टीवी एलईडी या फिर आपके पास एलसीडी है उसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं उसके अंदर आप फुल HD कंटेंट 4K वीडियोस का लाभ उठा सकते हैं। इसके कुछ खास फीचर्स निम्नलिखित हैं -

1. High Speed Internet

High Speed इंटरनेट के मज़े अपने घर के हर डिवाइस पर ब्रॉडबैंड को मदद से ले सकते हैं, वो भी HD voice और वीडियो कॉलिंग के साथ।

2. Jio TV

इसकी सबसे खास फीचर है Jio-TV, ये भारत की पहली इंटीग्रेटेड मंच जो Amazon Prime Video, Disney +, Hotstar, SonyLIV, Zee5, Sun NXT, और कई दूसरे लोकप्रिय ऐप के टीवी शो, फिल्में, वीडियो को एक साथ लाता है। इसमें 200+ से भी ज्यादा OTT प्लेटफार्म्स के शोज देख सकते हैं।

3. Jio Games

टीवी पर आप अगर गेम्स खेलना पसंद करते हैं तो इसके अंदर गेमिंग कंसोल भी दिया जाता है, हमारा जो सेटअप बॉक्स है इसमें जो भी फेमस गेम कंपनी के साथ पार्टनरशिप किया है वो हैं Gamesloft, Tencent और Microsoft उनके गेम्स आप आसानी से इस सेटअप बॉक्स के जरिए अपनी एक बड़ी स्क्रीन पर आराम से खेल सकते हैं। इसमें 150+ से भी ज्यादा गेम्स हैं।

4. JioJoin

अपने कुछ खास तरह के ऑफर्स और फीचर्स के कारण ही Jio आज हर क्षेत्र में बाकी कॉमनीज से काफी आगे बना हुआ है, वैसे ही फीचर्स में से JioJoin भी एक है जिसकी मदद से आप टीवी पर ही विडियो कॉल्स, Group चैट्स और कांफ्रेंस कॉल्स कर सकते हो कभी भी कही भी और वो भी बिलकुल फ्री में।

5. Jio Photos

इस फीचर की सहायता से आप अपने मोबाइल, स्मार्टफोन और कंप्यूटर आदि तथा क्लाउड में अपलोडेड फोटोज को बड़े स्क्रीन पर देख सकते हो और अपने मोबाइल को किसी कंट्रोलर की तरह से इस्तेमाल कर सकते हो।

6. Jio Centrex

इस फीचर की मदद से अपने जरूरी कॉल्स टीवी और मोबाइल फोन दोनो पर रिसीव और कॉल कर सकते हैं।

7. Home Network & Smart Connectivity

Access और शेयर करें कंटेंट अलग अलग डिवाइसेज पर और देख सकते हैं किसी भी वक्त किसी भी जगह अपने पूरे फैमिली के साथ।
Jio Fiber plans in hindi

Jio Fiber का कनेक्शन कैसे लगवाए?

यदि आप जिओ फाइबर सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते तो यहां पर आपको कोई कनेक्शन लेना होता है इस कनेक्शन में आपको एक 4K सेट टॉप बॉक्स दिया जाता है, जिसके पहले आपके घर तक केवल बिछाई जाती है जिसके जरिए आपके घर तक इंटरनेट सर्विस पहुंच पाती है। 

Jio Fiber का लागत कितना है?

बात करेगी सेटअप बॉक्स कनेक्शन के टाइम पर आपको कितना पेमेंट देना होता है? इसके अंदर आपको एक सिक्योरिटी चार्ज देना होता है जो कि ₹2000, ₹2500 के लगभग होता है, जो आपको बाद में रिफंड कर दिया जाता है दूसरा वहां पर आपको एक मंथली प्लान सेलेक्ट करना होता है।

मंथली प्लान चुनना होता है अगर हम इसके मंथली प्लान की बात करें तो यहां पर आपको ₹400 से मंथली प्लान स्टार्ट होता हैं जोकि ₹1499 तक जाता है, अपने अकॉर्डिंग प्लान् सेलेक्ट करके उसको पेमेंट करना होता है कुछ इस तरीके से आप इसमें पेमेंट कर सकते हैं इस कनेक्शन को अपने घर तक ला सकते हैं, उम्मीद करूंगा आपको समझ में आ गया है Jio Fiber क्या है!

इससे जुड़े सवालों के जवाब मैने इस आर्टिकल में कवर करने की कोशिश करी है उम्मीद करता हूं की आपको पसंद आई होगी क्युकी मैं ऐसे इनफॉर्मेटिव कंटेंट लिखता रहता हूं तो आप वियर जरूर कीजिएगा और आप मेरे ब्लॉग के दूसरे आर्टिकल्स पर भी एक नजर डाल सकते हैं।

FAQ.

Q1. जिओ फाइबर कनेक्शन में क्या क्या मिलता है?

Ans. JioFiber की स्पीड 30Mbps से लेकर 1Gbps तक है. इस सर्विस को कंपनी की अपनी JioTV+ सर्विस, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 15 OTT ऐप्स के लिए एक कॉम्प्लीमेंटरी मेंबरशिप के साथ बंडल किया गया है. Reliance Industries Limited ने भारत में Jio Fiber ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान शुरू कर दिया है...

Q2. वजिओ फाइबर 399 प्लान क्या है?

Ans. प्लान की कीमत 399 रुपये + GST है। जो आमतौर पर 470 रुपये का होता है। प्लान में आपको 30 दिनों के लिए 30 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कोई अन्य सुविधा इस प्लान में नहीं है।...

Q3. जिओ फाइबर कितने का आ रहा है?

Ans. वप्लान्स को 399 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. Jio Fiber Postpaid Plans: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत में जियो फाइबर ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान्स की शुरुआत कर दी है. प्लान्स को 399 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. जियो छह महीने और 12 महीने (वार्षिक) के विकल्प दे रही है...

Q4. जिओ के कस्टमर केयर का नंबर क्या है?

Ans. 1800-889-9999

Q5. जिओ कंपनी को फोन कैसे लगाएं?

Ans. भारत के किसी भी राज्य से जिओ कस्टमर केयर से बात करने के लिए 1860-893-3333 डायल करें लेकिन ध्यान रहे यह नंबर सिर्फ जिओ यूजर के लिए ही है इसलिए आप अपने जियो मोबाइल से ही नंबर डायल करें।...

Q6. कस्टमर केयर से बात करने के लिए कौन सा नंबर है?

Ans. वहीं यदि आपके लैंडलाइन में कोई शिकायत है तो आप 198 या 1500 या 1800-345-1500 पर फोन करके शिकायत कर सकते हैं। ये सभी नंबर टॉल फ्री हैं। ब्रॉडबैंड के ग्राहक किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 198 या 1504 या 1800-345-1504 पर फोन कर सकते हैं।...


Conclusion

उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोगों को आज मेरी ये आर्टिकल JIO Fiber क्या है? What is Jio Fiber in Hindi पसंद जरूर आई होगी, यदि आपके मन में मेरे लिए इस टॉपिक या किसी अन्य टॉपिक से जुड़ा सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मै उसका जवाब जरूर दूंगा। आपको मेरी ये लेख कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा।

SEO, बैकलिंक, गेस्ट पोस्टिंग और एडसेंस अप्रूवल जैसी सुविधाओं के लिए आप मुझे contact us पेज द्वारा सीधे संपर्क कर सकते हैं, धन्यवाद।

||जय हिंद||°

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form