Blogger Vs Wordpress 2022 कौन सबसे अच्छा है ?

WordPress vs Blogger मेरे पास यही बहुत सारे Comments आने लगे कि भाई इन दोनों Platforms में से हमें 2022 में कौन सा Platform use करना चाहिए?

आज मै आपको पूरा detail में बताऊंगा। आपका एक एक Point clear कर दूंगा जिससे आपके लिए decision लेना बहुत आसान हो जाएगा कि आपको WordPress यूज करना है या Blogger.

{getToc} $title={Table of Contents}

WordPress vs Blogger in Hindi

WordPress vs Blogger 2022

पहला Point होता है Price का

आप सब जानते हैं जो Blogger है वह Google का ही product है जो आपको बिल्कुल free में मिलता है।
उसके लिए आपको कुछ नहीं पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती और उसके अंदर आपको फ्री में extension भी मिल जाती है blogsport.com

जो WordPress है wordpress.org वह भी बिल्कुल Free to use hai.

लेकिन उसके अंदर आपको थोड़ी Restrictions होती है कि आपको उसके लिए web hosting purchase करनी ही पड़ती है।

जिससे आपको सारी Restrictions को हटाकर अपनी Website को Fully Customized कर सकते हैं।
आप सब जानते हैं web Hosting को Purchase करना जरूरी होता है तभी आप WordPress को use कर सकते और Blogger की अपनी खुद की Web Hosting होती है जिसमें आपने सिर्फ अपने Domain name ऐड करना है।

Domain Name आपको खरीदना पड़ेगा। आप किसी भी Website से अपना Domain Name खरीद सकते हैं।

आप चाहे Blogger use करें या फिर WordPress use करें दोनों के लिए आपको Domain Name खरीदना ही पड़ेगा ।

Server

अगर आपने अपनी Website Blogger पर पहले ही बना रखी है। तो आपने देखा होगा कि आपकी Website पर अच्छा खासा traffic आने पर भी आपकी Website slow नहीं होती।

दूसरी तरफ यदि आप की Website WordPress पर है तो आपने देखा होगा की थोड़ा ज्यादा traffic आने पर आपकी Website slow होना शुरू हो जाती है।

इसका simple सा कारण है कि आपने Shared Hosting use की है। Shared hosting की अपनी कुछ restrictions है की यह कितनी traffic हैंडल कर सकती है।

इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है यदि आपकी Website पर ज्यादा traffic आ रहा है तो आप अपना Hosting plan upgrade कर सकते हैं जिससे आपकी problem solve हो जाएगी।

Hosting plan upgrade करने में भी कोई problem नहीं है क्योंकि आपकी Website पर ज्यादा traffic आ रहा है तो इसका मतलब है आपकी earning भी ज्यादा हो रही है। तो इस टाइम Hosting plan upgrade करने में कोई दिक्कत नहीं होती।

Controls

क्या आप जानते हैं जब आप अपनी Website को WordPress में बनाते हैं तो उसका सारा Control आपके पास रहता है।

और जो Blogger होता है, उसकी ownership आपके पास नहीं होती, उसकी ओनरशिप Google के पास होती है।

कहने का मतलब यदि आपने Blogger में कोई भी illigal काम किया वह चाहे जानबूझकर हो या अनजाने में तो Google आपको बिना कोई notice दिए आपका Blogger account यानी आप की website को delete कर सकता है।

WordPress में ऐसा कुछ भी नहीं होगा।
इसमें Google के पास कोई भी authority नहीं रहती वो आपकी वेबसाइट के ऊपर कोई भी Action नहीं ले सकता।

हां Google आपकी Website को Black List कर सकता है जिससे आपकी Website Google search result के अंदर आनी बंद हो जाएगी।

Themes and Plugins

Next point, Theme and Plugins इसको ज्यादा detail में बताने की जरूरत नहीं क्योंकि आप सब जानते हैं WordPress के अंदर आपको Theme/Plugins free में भी मिल जाएगी और Paid में भी मिल जाएगी।

जिससे आप अपनी Website को बहुत ही आसानी से customize कर सकते हैं।

इसके opposite Blogger के अंदर कोई भी Plugin नहीं होता है और Blogger की जो Themes होती है वह भी इतनी Attractive नहीं होती। जो भी थीम Blogger के अंदर होती है आपको वही use करनी पड़ती है अलग से आप कोई भी Plugins, addons use नहीं कर सकते।

लेकिन आप चाहे तो Blogger के किए Free Themes Google से Download करके use कर सकते है।

यदि आप अलग से कोई template use करोगे तो उसके लिए बहुत सारी coding करनी पड़ेगी।

आपके लिए चीप रेट पर सबसे बढ़िया लेकर आया हूं जो मैं खुद यूज कर रहा हूं, आप एक बार इसे चेक आउट जरूर कीजिए 👇👇

🔥 https://www.hostg.xyz/SH9Me

Website Speed

Website speed in WordPress

अपनी Website की speed कैसे बढ़ा सकते हैं
यदि आपको लगता है कि आप की website की speed slow है तो इसमें भी आपको WordPress में website speed increase बहुत आसान है।

आपको बहुत सारे Plugins मिल जाएंगे जिनको use करके आप अपनी Website की speed को just एक click पर increase कर सकते है।

Website speed in Blogger

Blogger के अंदर इतनी सारी coding होती है जब आप कोई थर्ड पार्टी Website में जाकर किसी भी temple को download करके install करते हैं उसके अंदर इतनी coding होती है जिसकी वजह से आपकी website slow हो जाती है।

Blogger में website की speed बढ़ाने के लिए आप या तो वह सारी coding को delete करें या यूज़ Template को delete करें, और Blogger की Basic  Template को ही use करें।

जो आप Blogger के अंदर images ऐड करते उनको Compress करें और compress करने के बाद भी उसका size 640/360 pixel का रखें उससे भी कम तभी आपकी speed पर फर्क पड़ेगा।

लेकिन WordPress में ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला Plugins को use करके आप बहुत ही आसानी से अपनी Website की speed को increase कर सकते है।

AdSense approval

AdSense का approval आपको Blogger में भी मिल जाता है WordPress में भी।

यदि आप Blogger के अंदर custom Domain Name ऐड नहीं करते यानी अपना Domain Name blogspot.com ही रखते हैं तो इसके अंदर आपको 4 से 6 महीने के बाद जाकर ही Google AdSense का approval मिलेगा।

यदि आप Custom Domain Name ऐड कर देंगे, Guidelines को follow करेंगे, तो WordPress या Blogger दोनों में आपको बस एक महीने में Google AdSense approval मिल जाएगा।

बीना रिजेक्ट हुए Adsense Approval एक ही बार में कैसे करें इसके उपर मैने पहले ही एक डेडीकेटेड आर्टिकल लिखा है उसे एकबार देखलें आपको अप्रूवल मिल जाएगा: Adsense Approval कराए 100% गारंटी।

Website Security

जैसा कि आप जानते हैं कि Blogger Google का product है, तो आपको Google की 100% security मिलती है।

हो सकता है आपने सुना हो, पर मैंने अपने केस में आज तक कभी भी नहीं सुना की Blogger website hack हो चुकी है।

कोई अपनी गलती हो किसी को password बता दिया वह एक अलग बात है। पर यह चीज मैंने Blogger में कभी भी नहीं सुनी क्योंकि Google की इतनी tight security रहती है, इसलिए Blogger इसमें काफी Safe रहता है।

WordPress के अंदर सारा control आपका होता है अगर आपने Security से related कोई Plugin या अच्छी Web Hosting पर अपनी website को Host नहीं किया तो definitely आपके जो website है उसने security के errors जरूर आएंगे। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी Website की security पर ज्यादा ध्यान दें।

Backup

अब बात आती है Backup की
Backup आप अपना Blogger के अंदर भी ले सकते हैं Blogger के अंदर भी Backup का ऑप्शन होता है।
और WordPress में आपको काफी सारे plug-ins मिल जाते जिस से आप अपनी Website का Backup बहुत आसानी से ले सकते हैं।

SEO in Blogger/WordPress

हम अपनी Website इसलिए बनाते हैं की हमारी Website, Google search में जाकर submit हो जाए।
हमें benefit मिले। Top 10 में आए Top 5 में Top 3 में इसलिए हम अपनी Website create करते हैं।

Blogger के अंदर आपको सारा SEO खुद ही करना पड़ता है। इसमें आपको किसी तरह का कोई SEO plugin नहीं मिलता ना ही किसी तरह की कोई help मिलती है।

पर WordPress में आपको SEO रिलेटेड काफी सारे plug-ins मिल जाते हैं, जिससे आपको एक second में पता लग जाता है कि अपने content लिखते हुए article लिखते हुए कौन सी ऐसी Mistake कर दिया कौन सी ऐसी गलती कर दिया जिससे Google में आपको वह पेज rank होने में थोड़ी Problem आएगी।

इसलिए आप उस plugin में जाकर देख सकते और उसे ठीक कर सकते हैं यह चीज थोड़ी सी Blogger के अंदर आपको disturb करेगी।

अब आपकी बारी अब decision लेना आपका काम है कि आपने Blogger use करना है या wordpress।

पर मैं आपको एक चीज जरूर कहूंगा कि अगर आप बिल्कुल start कर रहे हैं और आप financially लिए इतने strong नहीं है ना ही पैसा लगाना चाहते हैं तो Blogger से ही start करें।

सिर्फ Domain Name purchase करें और उसके बाद उसे अपने Blogger के साथ connect कर दे।

जब आपको थोड़ा experience हो जाए थोड़ा confidence आ जाए और आप थोड़े पैसे कमाने लग जाएंगे, तब जितनी जल्दी हो सके आपको अपनी website WordPress पर shift कर देनी चाहिए। इससे आपके लिए WordPress पर काम करना बहुत ही आसान हो जाएगा।

यदि आप थोड़े भी पैसे invest कर सकते हैं तो मैं आपको कहूंगा कि आप Blogger बिल्कुल भी use ना करें मैं आपको WordPress ही Recommend करूंगा।

फिर भी आखरी decision आपको लेना है। कोई भी platform use कीजिए लेकिन शुरू जरूर कीजिए और अपनी online journey शुरू कीजिए।

Conclusion

उम्मीद करता हूं दोस्तों की मेरे इस आर्टिकल Blogger Vs Wordpress 2022 कौन सबसे अच्छा है? को पढ़कर आपके सारे डाउट्स क्लियर हो गए होंगे। यदि फिर भी पॉइंट्स आपके हिसाब से अगर रह गया हो तो आप कमेंट में बता दें मैं उसे अपडेट कर दूंगा।

बैकलिंक, गेस्ट पोस्ट या बिजनेस रिलेटेड क्वारीज के लिए आप हमें कॉन्टैक्ट कर सकते हैं, हमारा कॉन्टैक्ट डिटेल्स आपको कॉन्टैक्ट उस पेज पर मिल जाएगा।

जय हिंद

2 Comments

  1. Thanks for sharing this informational blog. It will be very helpful for me. Keep posting.

    ReplyDelete
    Replies
    1. I am glad you liked the article, Thanx for the Appreciation 🙏

      Delete
Previous Post Next Post

Contact Form