NCB Full Form in Hindi | जानिए NCB का मतलब क्या है? - TechSikhe

स्वागत है दोस्तों आपका आजके एक खास लेख में जो की है NCB के बारे में जहां हम जानेंगे की NCB Full Form in Hindi क्या है तथा NCB क्या होता है? इन सवालों के बारे में और ये बहोत ही अहम सवाल है क्युकी एनसीबी के बारे में हम आए दिन सुनते ही रहते हैं।

दोस्तों आपलोगों ने न्यूज या पेपर कहीं ना कहीं NCB के बारे में सुना ही होगा की आज फलाने के यहां NCB की रेड पड़ी है, एनसीबी (NCB) के कब्जे में फलाने का लड़का आदि, जैसे हाल ही में NCB ने शरूक खान के बेटे को हिरासत में लिया आदि।

अब ये सवाल तो हम देखते ही हैं लेकिन कभी आप लोगों ने ये सोचा है की आखिर NCB है क्या चीज़ NCB Meaning in Hindi है क्या या फिर NCB ka Full Form in Hindi क्या होता है? आइए आज जान ही लेते हैं।

{getToc} $title={Table of Contents}

NCB Full Form in Hindi

NCB Full Form in Hindi | NCB Full Form Hindi

एनसीबी (NCB) ka Full Form होता है "Narcotics Control Bureau" जिसका हिंदी में अर्थ होता है "स्वापक नियंत्रण ब्यूरो". यानी नाम से ही इसके बारे में काफी जानकारी मिल जाती है फिरभी मैंने इसके बारे में पूरे फैक्ट्स के साथ डिटेल्स में NCB के बारे में सारी जरूरी बातें बताई हैं।

Narcotics Control Bureau

Full Form

Category

Term

Nandos College Basketball

Sports

NCB

Nano Cybernetic Biotrek

Tech

NCB

Nanyang Commercial Bank

Banking

NCB

National Capital Bank

Banking

NCB

National Cargo Bureau

Investigation

NCB

Marketing Partner ID Number

Banking

NCB

No Claim BonusOffers
NCB
National Competitive BiddingBanking    
NCB
National Computing BoardEducation
NCB
No Christmas BonusOffers
NCB
Never Come BackSlang
NCB
Noobs Clan BrotherhoodSlang
NCB
Nordic Copyright BureauInvestigation
NCB
National Coal BoardGovt.
NCB


NCB क्या है?

भारत में ड्रग्स खरीदा, बेचना या इसकी खेती करना या खुद लेना पूरी तरह से इल्लीगल यानी अपराध है इसलिए उसकी जांच करने NCB को सौंप दिया जाता है। 

Narcotics Control Bureau (NCB), भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और मन:प्रभावी पदार्थों के मामलों से निपटने के लिए नोडल एजेंसी है।

NCB की स्थापना : Narcotics Control Bureau (NCB) की स्थापना 1986 में एक कार्यकारी प्रस्ताव द्वारा वित्त मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय के रूप में की गई थी।

NCB का काम क्या है?

आइए जानते हैं की NCB करता क्या है या पुलिस के रहते अलग से एनसीबी को बनाने का उद्देश्य क्या था! 

NCB के मुख्य उद्देश्य हैं:-

  • NDPS अधिनियम के तहत मामलों की जांच करना और नशीली दवाओं और मनोदैहिक पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल अपराधियों पर मुकदमा चलाना।
  • नशीली दवाओं से संबंधित मुद्दों पर कार्रवाई का समन्वय करना और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ खुफिया जानकारी साझा करना।
  • स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों सहित मांग में कमी के उपाय करना।
  • नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम और नियंत्रण के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करना।

$ads={2}

NCB में नौकरी कैसे करें?

Step 1: आपके पास अनिवार्य रूप से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। 

Step 2: फिर आपको UPSC द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

Step 3: यदि आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Step 4: इंटरव्यू के बाद मेडिकल जांच कराई जाएगी।

Step 5: यदि आप सभी चरणों को स्पष्ट करते हैं, तो आप अंततः भारतीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में नौकरी पा सकते हैं।


Conclusion

आशा है दोस्तों की आपको मेरे इस आर्टिकल के द्वारा NCB से जुड़े सवालों के जवाब मिल गए होंगे जैसे NCB Full Form in Hindi यदि इन सबके अलावा भी आपका NCB से जुड़ा कोई सवाल हो या मुझसे कोई प्वाइंट रह गया हो तो आप बिना हिचकिचाहट मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं मैं उनका जवाब जरूर दूंगा।

बाकी आपको मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा मुंह कमेंट करके जरूर बताइए इससे मुझे आप लोगों के लिए और नए नए आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है। ब्लॉगिंग, बैकलिंक, गेस्ट पोस्टिंग तथा एडसेंस अप्रूव जैसी सुविधाओं के लिए मुझे contact us पेज द्वारा सीधे मैसेज भेज सकते हैं, धन्यवाद।

||जय हिंद||

1 Comments

  1. बहोत ही अच्छा लिखते हैं

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form