Keyboard में Hindi से English Typing कैसे करें? - TechSikhe.in

स्वागत है दोस्तों आजके इस खास लेख में जहां पर हम बात करने वाले हैं की keyboard Hindi to English टाइप कैसे करें?, Keyboard में english से hindi टाइप कैसे करें? यहां बताए हुए टिप्स उन लोगों के लिए ज्यादा हेल्पफुल होंगे जिनको मेरी तरह Computer और अपने Mobile दोनो के कीबोर्ड पर हिंदी से इंग्लिश में टाइपिंग करना होता है क्युकी मेरी भी अंग्रेजी उतनी अच्छी नहीं है कुछ लाइन की बात तो ठीक है लेकिन बड़े बड़े paragraph लिखने में अक्सर दिक्कत आती है.

इसके लिए पहले तो हमे Keyboard Hindi to English में सेटअप करना होता है और साथ ही हिंदी में टाइप करना होता है क्युकी इंग्लिश में सीधे टाइप करने से हो सकता है की हमारा अंग्रेजी में मतलब ही बदल जाए और कुछ का कुछ हो जाए, जैसे छोटे words और sentance तक का तो ठीक है क्युकी उनको हम किसी डिक्शनरी या ऑनलाइन मोबाइल ऐप्स को मदद से लिख लेते हैं लेकिन दिक्कत आ जाती है बड़े पैराग्राफ या स्टोरीज लिखते समय. 

तो दोस्तों इन्ही दिक्कतों को दूर करने के लिए आज मैं ये आर्टिकल आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं जिसमें मैं अपने वो सारे तरीके आप लोगों को बताने वाला हूं जिसे एक बार पढ़ने के बाद मैं उम्मीद करता हूं की आप लोगों को आगे भविष्य में अंग्रेजी में टाइपिंग को लेकर कोई दिक्कत नही आएगी क्युकी इन्ही टिप्स की मदद से मैं अपने अंग्रेजी वाले वेबसाइट के लिए भी अच्छे कंटेंट लिख पाता हूं वो भी बिना किसी दिक्कत के वो भी अंग्रेजी में तो चलिए जानते हैं, आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा.

{getToc} $title={Table of Contents}

Keyboard Hindi to English

Keyboard क्या होता है? 

कीबोर्ड (keyboard) असल में एक इनपुट डिवाइस है जिसमें कई सारे बटंस होते हैं इसलिए इसे हिंदी में "कुंजी पटल" भी कहते हैं, जिसमें कुंजी का मतलब नंबर या अक्षर और पटल यानी कोई surface टाइप की चीज होती है. दोस्तों कीबोर्ड टाइपिंग उपकरण है जिसकी मदद से हम अपने Computer या mobile या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स वाले उपकरणों में डाटा लिखकर डाल सकते हैं और अपने मन मुताबिक काम ले सकते हैं 

जैसे कोई letter, story आदि लिखना, कोई massage टाइप करना, coding करना और keyboard games खेलने के भी काम आता है और इसके लिए अलग से गेमिंग कीबोर्ड भी आता है मैं खुद एक गेमिंग वाला keyboard इस्तेमाल करता हूं क्युकी बनावट और मजबूती के ऐतबार से गेमिंग वाले कीबोर्ड का कोई मुकाबला नहीं है आप एकबार उसे जरूर देखिए 👉< Gaming Keyboard


मैने केवल keybaord in Hindi के ऊपर पूरी की पूरी एक dedicated आर्टिकल लिख रखी है उसे एकबार जरूर देख ले 👉 keybard in Hindi

How To Type in Keyboard Hindi To English Language?

यहां बताए गए तरीकों में हम दोनो तरीके देखने वाले हैं Keybaord English to Hindi और Keyboard Hindi To English और ये दोनो तरीके एक दूसरे से बिल्कुल अलग है और केवल कंप्यूटर के लिए हैं मोबाइल के लिए हम आगे बात करेंगे क्युकी तरीके बिलकुल अलग अलग हैं, चलिए जानते हैं दोनो तरीकों के बारे में -

1. Keyboard में Hindi से English Typing कैसे करें?

देखिए दोस्तों इसका सबसे सीधा और आसान तरीका है translate करके जी हां दोस्तों Hindi में लिखे पैराग्राफ, शब्दो या लेख हो सीधे English में Translate कर दें, जिससे उनके अंग्रेजी में ट्रांसलेट होने के बाद भी उनका मतलब आपने जो हिंदी में टाइप किया वही रहेगा, इसके लिए कुछ खास तरीके मैने बताए हैं -

1. Google Translate की मदद से

Google Translate के बारे में आज कौन नही जानता ये tool google का ही एक फ्री प्रोडक्ट है जिसमें आप जितने चाहे उतने आर्टिकल्स और paragraph अंग्रेजी ही नहीं जिस भी भाषा में आप चाहे आप translate कर सकते हैं, Google translate के बारे में मैंने dedicated पूरी एक आर्टिकल लिख रखी है 

जहां मैंने इसके फायदों के साथ इसके कुछ नुकसान के बारे में भी बताया है क्युकी आप लोग जाते ही हैं, जहां बात online tools कि आ जाए वहां फायदों के साथ उसके कुछ नुकसान भी आ जाते हैं और उस लेख में मैंने फायदे और नुकसान के साथ आप कैसे अच्छे से Google translate के फायदे उठा सकते हो पूरे विस्तार से बताया है, एकबार जरूर देखिएगा.

2. Grammerly की मदद से

Grammerly एक काफी ज्यादा पॉपुलर टूल है ऑनलाइन में जो हमे अच्छी और सही English Type करने में। मदद करता है, आपको बस अपने Web Brawser में इसका extension डालना होता है या फिर डायरेक्ट इसके वेबसाइट में जाकर आपको अपना जो भी लिख या letter है टाइप करने का ऑप्शन मिल जाएगा वहां टाइप कीजए grammerly अपने आप आपको आपकी गलतियां बता देगा और उनके जगह सही वर्ड्स भी बस आपको वो फॉलो करना है और आपका english टाइपिंग आसान.

3. Online Website की मदद से

Online में आपको ऐसे कई सारे वेबसाइट्स मिल जाते हैं जहां पर आप ये ट्रांसलेट वाला काम आसानी से कर सकते हैं, आपको बस अपने हिंदी में type किए paragraph को कॉपी करके उनके वेबसाइट के translate वाले टूल पर paste करना होता है जिसके कुछ सेकंड्स के बाद वो आपके लेख को पूरा का पूरा अंग्रेजी में translate कर देगा और फिर आप उनको कॉपी करके जहां चाहे वहां पेस्ट करके save कर सकते हैं, ऐसे ही कुछ ऑनलाइन वेबसाइट हैं:-
  1. Translate.com
  2. Lingvanex.com
  3. Lexicool.com
  4. Typingbaba.com
  5. Onlinetranslationpro.com

4. Keyboard की मदद से

अब आप बोल रहे होंगे वह क्या नई बात कर दी भाई हमे तो पता ही नही था की हम अपने keyboard से भी ये काम कर सकते हैं, जी दोस्तो मैं आपकी दुविधा समझ रहा हूं, अपनी keyboard में आप अच्छी हिंदी से अच्छी अंग्रेजी में टाइप कर सकते हैं भले ही आपको अंग्रेजी न आती हो उसके लिए आपको oxford, Cambridge जैसे डिक्शनरी वाले किताबों का सहारा ले सकते हैं साथ ही इनके ऑनलाइन grammer वेबसाइट भी हैं आप वहां जाके अच्छे से सिख सकते हैं.

5. Software की मदद से

आपको कई सारे कंप्यूटर वाले सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं, इंटरनेट पर आपको ऐसे कई सारे offline software मिल जाते हैं जिनको इंस्टॉल करके आप बड़ी आसानी से अपने keyboard पर अच्छी English में टाइप कर सकते हो और इस काम में आपको ये softwares मदद करेंगे. ऐसे softwares में सबसे ज्यादा जो नाम आता है वो है Typing Master का जहां पर आप खेलते खेलते इंग्लिश typing सिख जाओगे और सिर्फ आप ही नही आपके बच्चे भी क्युकी लगभग हर इंग्लिश और कंप्यूटर कोचिंग क्लास में Typing Master का इस्तेमाल करते ही हैं.

2. Keyboard में English से Hindi Typing कैसे करें?

जैसा की मैने उपर ही बता दिया था की Keyboard English to Hindi टाइपिंग अलग है क्युकी ये असली में Typing है Keybaord Hindi to English खासकर केवल ट्रांसलेशन था, इसमें typing करते समय हमारे लेटर्स तो सारे अंग्रेजी के रहेंगे लेकिन जब इन्ही अंग्रेजी letters की मदद से typing करेंगे तो वो हिंदी में लिखेगा जैसे -

Input: Mera naam Chand Azad hai.
Output: मेरा नाम चांद आज़ाद है।

इससे आपको idea💡 लग गया होगा मैं कैसे typing की बात कर रहा हूं, तो चलिए देख लेते हैं किन तरीकों से हम इस प्रकार टाइप कर सकते हैं :-

1. पहला तरीका है, कंप्यूटर में keyboard पर हिंदी टाइपिंग के लिए आप गूगल इनपुट मैथड (Google Input Tool) यानी IME या फिर माइक्रोसॉफ्ट इनपुट टूल (Microsoft Input Tool) यानी ILIT का भी सहारा ले सकते हैं. ये दोनो ही सॉफ्टवेयर आपको आपके कीबोर्ड पर हिंदी में टाइपिंग में सहायता करेंगे।

2. दूसरा तरीका है, Google Translate आपको इसमें भी मदद करेगा क्युकी गूगल ट्रांसलेट दुनिया भर के कई सारे लैंग्वेजेस में आपके लिखे को आसानी से translate कर सकता है, इसलिए ये हर किसी की प्रमुख पसंद है लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी बताया था Google translate के फायदे हैं तो इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनकी वजह से आपको काफी दिक्कत आ सकती है अगर आपको थोड़ी भी अंग्रेजी नही आती तो क्युकी ये टूल 100% एक्यूरेट नही है, इसके बारे में डिटेल्स में जाने 👉 Google translate के फायदे और नुकसान।

3. उपर बताए गए हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेट वाले सारे ऑप्शन इसके लिए भी कारगर है यानी उन्ही से आप English to Hindi भी ट्रांसलेट कर सकते हैं, या फिर अपनी हिंदी टाइपिंग भी सही कर सकते हैं.

How To Type in Mobile Hindi To English Language?

अपने मोबाइल में hindi to english में टाइप करना चाहते हैं तो खुशखबरी है क्युकी कंप्यूटर के मुकाबले मोबाइल में टाइप करना आसान है और उसके लिए सबसे अच्छे तरीके मैने नीचे बताए हैं -

Google Indic Keyboard की मदद से मोबाइल में टाइपिंग की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें Google Indic Keyboard मिल जाता है, ये कीबोर्ड बहोत ही काम का है क्युकी ये Playstore और Appstore दोनों में ही मिल जाता है, ये गूगल का की ऐप है जोकि हमें रियल टाइम में टाइपिंग का फीचर देता है यानी आप अपने हिसाब से English या Hindi कोई भी भाषा में टाइप कीजए और जिस भी भाषा में आपको रिजल्ट चाहिए आप सेलेक्ट कर दीजीए जिससे आप type तो अपने भाषा में करेंगे लेकिन वहां लिखेगा उसी भाषा में जिसमें आपको चाहिए.

Google Indic Keyboard को Gboard भी कहते हैं, ये हमे voice Typing का feature भी देता है जिसकी मदद से आप केवल बोलकर जो मर्जी वो टाइप कर सकते हैं, इसमें आप अपनी मन चाही भाषा में translate भी कर सकते जैसी प्रकार ये all in one Keyboard बन जाता है, इसके और भी कई सारे फीचर्स हैं उनके बारे में कभी और बात करेंगे.

Conclusion

इस आर्टिकल में मैंने Keyboard Hindi To English और Keyboard English to Hindi के बारे में अपने पर्सनल यूज करने वाले सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है और उम्मीद करता हूं की इनमे से कुछ आपने ट्राई भी किया होगा, दोस्तों मैं हमेशा ही इस तरह का क्वालिटी से भरपूर आर्टिकल आप लोगों के लिए लेकर आता रहता हूं इसकी लिए आप मेरे ब्लॉग पर दूसरे पोस्ट भी जरूर देखिए, आप लोगों के लिए बहुत लाभदायक होगा.

मेरे के यदि कोई प्वाइंट रह गया हो तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताइए मैं उसका जवाब जरूर दूंगा, ब्लॉगिंग संबंधी समस्या जैसे बैकलिंक, गेस्ट पोस्ट, SEO, एडसेंस अप्रूवल जैसे सुविधाओं के लिए आप मुझे सीधे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं मेरी कॉन्टैक्ट डिटेल्स आपको मेरी contact us पेज के द्वारा मिल जाएगी, आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा जरूर बताइए, धन्यवाद.

||जय हिंद||
Keyboard Hindi to English

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form