कंप्यूटर का मतलब क्या होता है? - What is Computer Full Form in Hindi

Computer Meaning in Hindi

Computer full form in hindi

स्वागत है दोस्तों एक और अमेजिंग आर्टिकल में जहां मैं आपका दोस्त आपको बताने वाला हूं की कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?, कंप्यूटर का मतलब क्या होता है? Computer Full Form क्या है? और भी ऐसे बहोत से कंप्यूटर से रिलेटेड चीजों के बारे में।

इन सबके साथ मैं आपको इसी पोस्ट में जानकारी दूंगा Types of Computer, Generations of Computer, Parts of computer आदि के बारे में। मैं Chand Azad आपका फेवरेट लेखक तो मैं आता हूं सीधे प्वाइंट पर।

{getToc} $title={Table of Contents}

कम्प्यूटर क्या है? | What is Computer in Hindi

आसान शब्दों में कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मशीन है जिसका इस्तेमाल तेजी के साथ गणना यानी कैलकुलेशन करने के लिए किया जाता है।

कुछ लोगों की माने तो COMPUTER का मतलब कॉमन ऑपरेटिंग मशीन (Common Operating Machine) है, जिसका इस्तेमाल टेक्निकल और एजुकेशनल रिसर्च के लिए किया जाता है।

लेकिन हम जानते हैं की ये आज के जमाने में इससे भी बहुत ज्यादा कुछ करने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है।


कंप्यूटर का फुल फॉर्म | Computer Full Form in Hindi

What is the Full Form of Computer- इस दुनिया में कंप्यूटर के बारे में कौन नहीं जानता?
कंप्यूटर इस आधुनिक दुनिया में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है। मानव जाति के विकास में कंप्यूटर का बहुत बड़ा योगदान था।

क्या आपने कभी कंप्यूटर की फुल फॉर्म के बारे में सोचा है, What is Computer Full Form, Computer full form in hindi.

वैसे कंप्यूटर किसी slang का short नाम नहीं है। इसका मतलब है कि कंप्यूटर का कोई आधिकारिक full form नहीं है। कंप्यूटर के कुछ प्रसिद्ध full form है जो आपको इंटरनेट पर मिल सकते है जिसका मैं नीचे उल्लेख कर रहा हूं।

(1) COMPUTER : Commonly Operated Machine Particularly Used for Technology Education and Research.

C - Commonly

O - Operated

M - Machine

P - Particularly

U - Used for

T - Technology

E - Education and

R - Research

(2) COMPUTER : Commonly Operating Machine.

ये दो full form of computer इंटरनेट पर काफी दिखाई देते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह computer full form अनऑफिशियल, मिथ और असत्य है।

वास्तविकता यह है कि कंप्यूटर शब्द "Compute" शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है गणना या कैलकुलेशन यानी गिनती। असल में Computer का आविष्कार कैलकुलेशन यानी गणना को तेज और सटीक बनाने के लिए किया गया था।

जिस समय कंप्यूटर का आविष्कार हुआ था उस समय कंप्यूटर का मूल उपयोग कैल्किलेशन तेजी से और सटीक रूप से करना था और इसका इसके अभी के उसे समय में उपयोग किए गए शब्दों (Computer) से कोई संबंध नहीं था।

कंप्यूटर का पूरा नाम | Computer Full Name

कंप्यूटर का कोई ऑफिशियल full form नहीं है क्योंकि Computer "Compute" शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है "कैलकुलेशन लगाना या गणना करना करना।" कंप्यूटर के कुछ हाइपोथेटिकल फुल नाम हैं जिनका मैं फिर से उल्लेख करने जा रहा हूं।

#COMPUTER : Commonly Operated Machine Particularly Used for Technology Education and Research
 
#COMPUTER : Commonly Operating Machine
 

Note: ध्यान रखें कि ये कंप्यूटर का काल्पनिक पूरा नाम है और असली नहीं है। कंप्यूटर का असली पूरा नाम "Compute" है जिससे Computer शब्द लिया गया है।

कंप्यूटर का इतिहास | History of Computer

कंप्यूटर का आविष्कार 19वीं शताब्दी में हुआ था और इसका आविष्कार डबल कैलकुलेशन, जटिल गणनाओं को बहुत ही आसानी से और कम समय में करने के लिए किया गया था।

उसके बाद 1938 से 1938 के बीच Z1 नामक पहला इलेक्ट्रो-मैकेनिकल बाइनरी प्रोग्रामेबल कंप्यूटर (First Electro-mechanical Binary Programmable Computer) का आविष्कार किया गया और इस तरह ये पहला फंक्शनल आधुनिक कंप्यूटर यानी First Functional Computer बन गया।

और इसी तरह से इस मॉडर्न अथवा आधुनिक जमाने की शुरुआत हुई थी जिसमें हम रह रहे हैं जिसमें हम विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर्स से घिरे हुए हैं।

Categorization On The Basis of Generation

Generation

Based on

Years of active

First  Generation

Vacuum tubes

(1940-1956)

Second  Generation

Transistors

(1956-1963)

Third  Generation

Integrated Circuits

(1964-1971)

Forth  Generation

Microprocessors

(1971- Present)

Fifth  Generation

Artificial Intelligence

Present and maybe in future


कंप्यूटर के बारे में | About Computer

Processes in a computer

(1) Input
It means to give input daata to the computer

(2) Processing
It means to process the obtained data.

(3) Output
It means to show the processed data.

कंप्यूटर के भाग | Parts Of a Computer

कंप्यूटर की विभिन्न प्रक्रियाओं के आधार पर कंप्यूटर के विभिन्न भागों को वर्गीकृत किया जाता है।

(1) Input devices

ये उपकरण कंप्यूटर को इनपुट प्रदान करने में मदद करते हैं।

Keyboards, joystick,mouse कुछ उदाहरण हैं input devices के।

(2) Processing device

ये डिवाइस इनपुट डिवाइस द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा को प्रोसेस करने में मदद करते हैं।

Central Processing Unit या CPU प्रोसेसिंग डिवाइस का उदाहरण है।

CPU को कंप्यूटर के दिमाग (Main Brain of the Computer) के रूप में भी जाना जाता है।

(3) Output devices

ये डिवाइस आउटपुट डेटा देते हैं जो सीपीयू द्वारा प्रोसेस किया जाता है।

Monitor,Printer कुछ उदाहरण हैं output devices के।

मुझे आशा है कि आपने कंप्यूटर के बारे में इन basic बातों का स्पष्ट हो गया होगा।

Computer के खास हिस्से :-

किसी भी कंप्यूटर के लिए प्रमुख 4 हिस्से होते हैं, इन चारों को मिलाकर ही कंप्यूटर एक पूरा सिस्टम बनता है।

1. Monitor

2. CPU

3. Keyboard (इसके बारे में पूरा जानने के लिए क्लिक)

4. Mouse

इसमें चाहें तो UPS को मिलाकर पूरे 5 भी कह सकते हैं।

Full forms of terms related to computer

  1. CPU : Central Processing Unit
  2. PC : Personal Computer
  3. RAM : Random Access Memory
  4. ROM : Read Only Memory
  5. KB : Kilo-byte
  6. MB : Mega-Byte
  7. GB : Giga-Byte
  8. TB : Tera-Byte
  9. ALU : Arithmetic logical unit
  10. AI Artificial Intellegence
 

Usage of Computer

  •  In Education
  •  In Film Making
  •  Operating Electronic devices
  •  To do calculations.
  •  To prepare presentations
  •  To make applications
  •  In space research
  •  In medical research
  •  In robotics
  •  To access Internet
 

Types of computers

  •  Personal Computers or PC
  •  Micro computers
  •  Miniframe computers
  •  Super computers

Computer Full Form List pdf

Computer के फुल फॉर्म की लिस्ट आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं 👇

All-Full-Forms-of-The-Computer-2022.pdf

Computer science Ka matalab kya hota hai

जब लोग कंप्यूटर लेकर अपना डिग्री या ग्रेजुएशन करते हैं तो उस कोर्स के दौरान जो अध्ययन वो करते हैं, उन सब्जेक्ट्स को कंप्यूटर साइंस कहते हैं, और उन स्टूडेंट्स को कंप्यूटर सीनेस स्टूडेंट्स कहते हैं।

अक्सर लोगों को लगता है कि कंप्यूटर साइंस में केवल कंप्यूटर के जुड़े विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों कंप्यूटर साइंस (computer science) में गणित, बिजनेस, इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग और भी अलग अलग तरह के विषयों पर पढ़ाई करी जाती है।

Conclusion

तो इस आर्टिकल What is Computer Full Form से ये स्पष्ट हो जाता हैं की Computer Full Form या Full Form of Computer का कुछ लेना देना नही है। बल्कि कंप्यूटर बस " Compute" शब्द से बना है जिसका मतलब होता है कैलकुलेशन करना।

इंटरनेट पर ऐसे कई सारे Computer Full Forms देखे जा सकते हैं लेकिन असल में कंप्यूटर किसी इंग्लिश नाम का शॉर्ट फॉर्म नहीं है।

उम्मीद करता हूं की मैं आपके कंप्यूटर फुल फॉर्म से जुड़े सारे सवालों के जवाब दे पाया हूं। यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल रह गया हो तो मुझे कमेंट के माध्यम से बड़ा दे वरना कॉन्टैक्ट फॉर्म से जाकर ईमेल भी भेज सकते हैं। धन्यवाद

||जय हिंद||

1 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form