Phone Se Gmail id kaise banaye in hindi ( 2021 ) - TechSikhe

 दोस्तों क्या आप Inetrnet में Search कर रहे की Gmail id Kaise Banaye? , तो चिंता ना करे क्युकि आज इस post मे मै आपको बताऊंगा gmail id new account kaise banaye in Hindi.



Step1 - पहले अपने Phone में Chorom Browser Open करें।

फिर Search Bar में "Gmail" Type करें। जैसा कि Screenshot में दिखाया गया है।

फिर Search होने के बाद 1st Result में Click करे।

Step2 - उसके बाद Gmail कि website Open हो जाएगी । फिर आपको " Create an account " में click करना है।

Step3 - उसके बाद आपके सामने Gmail कि Form खुल जाएगी, जिसको आपको भरना है।
जैसा कि नीचे Screenshot में दिखाया है आप इस Form को भर ले।

1. आपका First नाम
2. आपका Last नाम (Title)
3. आपका Gmail id का नाम (username) (जिश नाम से आपको बनाना हो या जो आपको पसंद हो ) वो डाले।

Note : अगर Gmail ID उपलब्ध नहीं होने से नीचे दिए गए Username को चुन लें।

4. अपना Password डाले।
5. Password को फिर से दाल के Confirm करले।
6. नीचे NEXT button में Click करे।
7. अपना Phone Number डाले।
8. अगर आपके पास या family में किसी का Gmail id है तो डाल दे वरना उस Box को खाली रहने दें।
9. अपना Date Of Birth डाले।

पहले Box में - दिन ,
दूसरे Box में महीना,
तीसरे Box में साल डाले।

10. अपना Gender चुने।
11. फिर NEXT button में click करे।

Step4 - नीचे करके "I Agree" Button में click करें।
Step5 - Congratulations, बधाई हो आपका New GMail ID बन चुकी हैं।

अगर इन steps से Gmail ID बनाने में आपको कोई परेशानी हो रही है तो मैंने नीचे एक Video दे दी है आप उसको देख सकते है।

Apni Gmail ID Kaise Banaye video


Bina number ke gmail id kaise banaye

अगर आप बिना Number के Gmail ID बनाना चाहते हो तो ऊपर बताए गए Steps को Follow करे और Phone Number डालने वाले Box को खाली छोड़ दें।

आपका Gmail ID बिना फोन नंबर के बन जाएगा।


Gmail aur Email mein kya antar hai

Gmail id kya hai

Gmail ka kya kaam hai | Gmail id kya kaam aati hai

gmail me archive kya hota hai in hindi

gmail ka full form kya hai

gmail id banane mein kya kya lagta hai


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form