Google Adsense Approve Kaise Kare 2021(My Tips) - TeckSikhe

 सबसे पहले बधाई हो आपको की आप इस Website में आए और इस Post को पढ़ रहे है क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा Google Adsense Approve Kaise Kare 2021 में। बहुत सरे Bloggers परेशान हो चुके है क्योंकि की उनका Adsense Approve नही हों रहा है और वे हमेशा Best Adsense Alternative के तलाश में रहते है। कभी इस Ad Network को use करेंगे फिर दूसरे को।


तो आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की Kaise आप Google Adsense का Approval ले सकते है और उसके बाद आपको फिर कभी Best Adsense Alternative को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

AdSense Approve Kaise Kare

2 साल पहले मैने अपने Blogging Career की सुरूवत की थी एक website से को की मैंने Blogger के Free Blogspot domain मे बनाई थी और मैं उसमे अंधा मेहनत करता था की एक दिन मैं इससे अच्छा पैसा कमाऊंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । मेरी website तो चल पड़ी मैं Blogging Career के first attempt में पास हो गया। मेरी website में 6-7 months के अंदर ही 40k+ की traffic आ गईं थी। पर उससे मेरी कमाई नहीं हुई क्योंकि उस website में मुझे AdSense Approval नहीं मिला था और Traffic होते हुए भी earning नही होने पर मैने उसमे काम कर दिया और मेरी First website बंद हो गई।

                    - Web Hosting Kaise kharide?


क्योंकि मुझे Adsense का Approval नहीं मिला था तो मैं उस website मे Adsense Alternative Ad Networks का use करता था। जिससे मुझे 10k tarffic पर भी 2-3 $ की earning होती थी और मेहनत भी जायदा करना पड़ता था इसलिए मेने उस website पर काम करना बंद कर दिया।

मैं आज सोचता हु की अगर उस समय मुझे Adsense का ए मिल गया होता तो मैं अभी पैसे छाप रहा होता और Satish भैया हमारा भी interview लेते। पर उस समय मुझे Blogging की knowledge नहीं थी जिसके कारण से मुझे AdSense Approval nahi मिली और मैं असफल रहा।

लेकिन पहले और आज का दिन मैं जब अपने आप को देखता हु तो मुझे लगता है की मैंने इन 2 सालो में कितनी website खोली, जितने में से कई fail हो गई और कई चल पड़ी। जिससे मुझे इन 2 सालो मे Blogging के बारे में बहुत सारी जानकारी मिली। पहले मैं blogging को क्या समझता था पर सीखते सीखते मेरा पूरा नजरिया ही बदल गया।

इन 2 सालो मै मैने 20 से भी जायदा websites में Adsense Approve कराए है कुछ खुद के कुछ Client's के। 2 साल पहले जब मेरा website AdSense Approve नहीं हो रहा था तब मैं बहुत परेशान हो गया था पर अभी मेरे पास इतना knowledge है की कैसे Adsense Approval लिया जाय। मुझे अभी पाता चला कि मेने अपने उस website मे क्या गलतियां की थी जिसके कारण मुझे Adsense Approval नही मिला था।


दोस्तो मैंने उस Website में First गलती की थी TLD Domain ना खरीदके जैसे - .Com। मरी website . blogspot domain में थी और second मैने Requird Pages नही बनाए थे (About us, Contact, privacy policy 😛)।

तो चलो मैं अपको बताता हु की मैं कैसे Google Adsense Approve karta hu?



AdSense Approval Kaise Kare 2021

AdSense Approval Kaise Kare


Adsense Approval पाने के लिए हमे नीचे बताए गए steps को follow करना पड़ेगा।

  1. TLD Domain (.Com, .Net, .in )
  2. Required Pages
  3. Quality Content
  4. Always Edit Images
  5. Adsense Supported languages and Niche
  6. Index Artical
  7. Best AdSense Approval Theme


तो चलो आगे मैं एक एक कर के सबको explain करता हु की ये steps है क्या और ये क्यों जरूरी है AdSense Approval के लिए।


1. TLD(Top Level Domain)

Adsense Approval के लिए First और सबसे Important Step है TLD (Top Level Domain) इसी मे 50% depend करता है की अपको Adsense Approval मिलेगा की नहीं।

Top Level Domain में आते है :

  • .Com
  • .Net
  • .Org
  • .io
  • .in
  • & More.

दोस्तो अगर आप अपना Website TLD से Start करते है तो उसका effect आपकी Branding और साथ ही साथ AdSense Approval में पढ़ता है। TLD लेने से आपकी website Professional लगती है जैसे और लोग जब भी आपकी website को देखते है तो उन्हें लगता ही की ये तो बहुत ही बड़ा website होगा। क्योंकि बड़े बड़े Website भी TLD का ही Use करते है। मैं TLD बोल रहा हु तो मेरा मतलब है .Com से क्योंकि सारी बड़ी website जैसे - Google, Facebook , Twitter, YouTube में अपको .com ही देखने को मिलेगा ।



इसलिए TLD .com लेने का बहुत बड़ा योगदान होता है AdSense Approval के लिए क्योंकि जब आप AdSense Approval के लिए Apply करते है और जब AdSense के कर्मचारी आपके Website को check करते है तो उन्हें आपका website Branded लगता है जिससे आपको जल्दी Adsense Approval मिल जाता है।


तो मेरा यही सलहा है की अगर आपको Blogging से करियर बनाना है तो और अपनी Website को Brand बनाना है तो .Com Domain Buy करें।

और एक बात ऐसा नहीं है की AdSense Approval सिर्फ .Com में ही मिलता है, मेरा बस इतना कहना है की .Com Domain लेने से AdSense Approval के chances बढ़ जाते है। लेकिन मैं अपको बता दू की ओर भी कई gTLDomains है जिसने AdSense Approval मिलते है जैसे :

  • .xyz
  • .info
  • .Pro
  • .Tech
  • .Online
  • & More

इन Website Domain में भी AdSense Approval मिलते है पर इनमे Time लगता है।

                    - Web Hosting Kaise kharide?


2. Required Pages

Adsense Approval लेने के लिए 2nd Step है Adsense Required Pages। आप मे से बहुत लोग जानते ही होंगे की Required Pages क्या क्या है। अगर आपको नहीं पता है तो मैं हु ना, मैं आपको बताता हु। अपको AdSense Approval लेने के लिए नीचे बताए गए 3 pages का होना जरूरी है।

  1. About us
  2. Contact us
  3. Privacy Policy

आप Terms and Conditions का Page भी बना सकते है पर ये उतना जरूरी नहीं है, लेकिन आप बना सकते है।

About Us - Page बनाने के लिए आप हमारी website की About Us Page को देख के Example ले सकते है। About us page में अपको अपनी website के बारे मे लिखना होता है ।

Contact Us Page बनाने के लिए भी आप हमारी website को देख सकते है , अपको हमारी website के नीचे की ओर Contact us का Page मिल जायेगा , उसे देखिए और अपना खुद का Copy कर के बनाइए।

Privacy Policy Page बनाने के लिए आपको इस Website में जाना पड़ेगा और वहा आप अपनी Privacy Policy बना पाएंगे।


3. Quality Content

Required Pages के बाद बारी आती है High Quality Artical की, जैसा की आप सबको पता ही होगा Content is The King 👑 और Content matters The Most। तो अपको अपने Content में भी ध्यान देना है ये नही की 50 artical लिख दिए और AdSense Approval के लिए Apply कर दिया। अपको ऐसा नहीं करना है अगर AdSense Approval आसानी से लेना है तो अपको अपने Content की Quality में भी ध्यान देना पड़ेगा।

आपको ऐसे keywords में Content लिखना है जिसमे Google में जायदा information नही हो , हमेशा New Topics पर Artical लिखे। किसी और का Content Copy करने से बचे और Word Spinner Tool सब से तो BSDK दुर ही रहे।

अगर आपने 1000+ words के 20 Articals भी लिख दिए तो अपको आसानी से Approval मिल जायेगा। पर आप 300 से 800 words का Small Articals Publish करते है तो मेरे Exeperince के हिसाब से अपको 45+ articals Publish करनी पड़ेगी।

4. Always Edit Images

Images की गलती सब करते है Google Images Download करते है और उन्हें Direct अपनी वेबसाइट मे use करते है। जिससे बाद मे चल के उन्हें Copyright का problme होता है।

आप Google images का उसे कर सकते है पर उनको Use करने से पहले अपको उन्हें Edit जरूर करे और आपने website का Watermark जरूर लगाए। जिससे Images लगभग Copyright Free और Quniqe हों जाति है। आप Canva या Pixallab कैसे Tool का use कर सकते है images को edit करने के लिऐ।

5. Adsense Supported languages and Niche

अपको अपनी website ऐसे Language में बनानी है जिसे AdSense Support करता हो। नही तो अपको Adsense Approval नही मिलेगा। जैसे English और हिंदी अभी AdSense में support करते है और Marathi, Telegu, Tamil जैसे language में AdSense Approval नही मिलता।

और साथ ही साथ अपको ऐसे Niche में Website नहीं बनाना है, जिसमें Adsense Approval नही देता हो। जैसा - Movie Download, Songs Download etc, आप समझ गए होंगे मैं क्या कह रहा हु।


6. Index Artical (Search Console)

Adsense Approval के लिए Apply करने के पहले अपको अपनी website को Search Console में जरूर Submit करनी है जिसे Google को पता चलेगा कि आपकी website में कितने Posts और pages है।

और अपने सारे Artical को manualy Search Console में Submit और Social Media में सरे पोस्ट को share करे इससे आपकी Post Google में जल्दी Index होगी।

7. Best AdSense Approval Themes

जी हां दोस्तो Website के Theme से भी AdSense Approval में फरक पड़ता है। अपको हमेशा Responsive Theme का use करना है और Theme का Desine Simple और Clean होना चाहिए।

दोस्तो ये है कुछ Best Wordpress Themes For AdSense Approval - Astra, Generate Press, Neve, Newspaper etc.

और ये रहे कुछ Best Blogger Themplates for AdSense Approval - One Press, Gamefiy, palki etc.

                    - Web Hosting Kaise kharide?

 

🔥 Adsense से महीने के $100 कमाए (Beginners)।

Final Words :

तो दोस्तो इस Post में हमने Google Adsense Approve Kaise Kare 2021 सीखा और Post में बताए गए Steps को apply करने के बाद मुझे बताइए गा, मैं Garenteed के साथ बोल सकता हु की अपको Adsense Approval जरूर मिलेगा। अगर आपको फिर भी AdSense Approval लेना में Problme आती है तो आप नीचे Comment करे या मुझे Instagram में message करे मैं आपका Help जरूर करूंगा।

Jai Hind , Jai Johar 😊

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form