TBH का फूल फॉर्म क्या है? TBH full form in hindi 2022- TechSikhe

TBH Meaning in Instagram 

स्वागत है दोस्तों आपका एक और अमेजिंग आर्टिकल में जहां आज हम बात करेंगे Tbh full form in Hindi के बारे में की tbh meaning in Hindi क्या है, tbh meaning in Instagram क्या होता है.

TBH यानी To Be Honest जिसका मतलब है ' ईमानदारी के साथ ' या ' सच कहूं तो '. इसके बारे में विस्तार पूर्वक अपको आगे बताया गया है.

देख सकते हैं की आज TBH बस एक स्लैंग न होकर एक सोशल मीडिया खासकर Instagram मुद्रा बन चुकी है, सुनने में अटपटा सा लगता है लेकिन ये आज की सच्चाई है. इसके बारे के विस्तार पूर्वक जानते हैं आइए.

Tbh Meaning in Hindi

TBH full form क्या है? - TBH का हिंदी में मतलब ईमानदार होना होता है, इसका यूस आज के वक़्त हर इंटरनेट यूजर अपने सोशल मीडिया जैसे वाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर में करता है. वो किसी भी पोस्ट के आखिर में #TBH लिखता है. हैशटैग के साथ TBH को लिखने का उद्देश्य किसी विषय पर अपने आप को ईमानदार दिखाना है, ये आजकल काफी पोपुलर भी हो रहा है.

टीबीएच लिखने का एक और उद्देश्य ये भी है कि ये वक़्त की बचत करता है और साथ दिखने में काफी कुल है, आज के टाइम पर लोगों को शब्दों को छोटा करके लिखने और बोलने में मज़ा आता है. Tbh एक बहोत ही लोकप्रिय शब्द है. अगर आप इंटरनेट की दुनिया से जुड़े रहने वाले व्यक्ति हैं तो आज के वक़्त आपको ऐसे शब्दों के अर्थ जानना बहोत जरूरी हैै.

क्युकी दूसरे शब्दो की तरह ये भी अंग्रेजी भाषा का एक स्लैंग है, यानी ऐसे शब्द जिनको पूरे शब्द के बजाय संछिप्त में लिखा जाता है. इसके फुल फॉर्म के बारे में आइए जानते हैं.

Tbh Full Form in Hindi | हिंदी में टीबीएच फुल फॉर्म 

TBH यानी To Be Honest जिसका मतलब है ' ईमानदारी के साथ ' या ' सच्चाई के साथ '. इसके बारे में विस्तार पूर्वक अपको आगे बताया गया है।

TBH Full Form Meaning in Hindi - TBH यानी ' To Be Honest ' इसका बस यही एक मीनिंग माना जाता है, लेकिन ये पूरी तरह से सच नहीं है, TBH शब्द को हम सिर्फ किसी एक रूप में व्यव्हार में नहीं ला सकते, क्युकी इसके मानें अलग अलग हैं. इस पोस्ट पे मै आपको इसके फूल फॉर्म्स के साथ ही साथ इसके सारे दूसरे मीनिंग के बारे में भी बताऊंगा, साथ ही इस शब्द से जुड़े दूसरे तथ्यों के बारे में भी हम जानेंगे, साथ में ये भी जानेंगे की इसका इस्तेमाल किस तरह और कहां कहां पर किया जाता है.

पहले जानते हैं की विभिन्न भाषाओं में इसके विभिन्न अर्थ।

TBH Meaning in Bengali | বাংলা অর্থ

Tbh বাংলা অর্থ : - সার্থক হওয়া, হচ্ছে। 

TBH-এর বাংলা সংজ্ঞা এবং অর্থ,

Tbh এই শব্দটি "Too Be Honest" এর সম্পূর্ণ নাম এবং এটির bengali অর্থ / মানে "ইমানদার হওয়া" কী? এই শব্দটি টিবিএইচ ইন্টারনেট ইন্টারনেট সোশ্যাল নেটওয়ার্কিং সাইট লাইক ফেসবুক, ইন্সটাগ্রাম, টুইটার, ইউটিউব ইত্যাদির সাধারণ হিসাবে দেখা যায়

TBh meaning in Urdu | میں ٹی بی ایچ کے معنی ہی Urdu

Tbh کے فل فارم "ایماندار ہونا" ہے ، ٹی بی ایچ کا بنگلہ مطلب "ایماندار ہونا" ہے۔ اس لفظ کا استعمال سوشل نیٹ ورکنگ سائٹس जैसे فیس بک ، وی چیٹ ، انسٹاگرام ، ٹمبلر ، ٹویٹر ، Google+ ، یوٹیوب وغیرہ پر عام طور پر درج کیا گیا ہے۔

{getToc} $title={Table of Contents}

What is the meaning of TBH | TBH का अर्थ क्या है?

Tbh full form

TBH के 2 मतलब है पहला Tbh full form यानी स्लैंग और दूसरा Tbh ऐप यानि एक एप्लीकेशन।

1. TBH Application

TBH एक App है, जिसे अमेरिका के 4 स्टूडेंट्स ने बनाया था जिनका नाम है निकिता बियर, एरिक हजार्ड, कायल जारगोजा और निकोलस। 

To be honest (ऐप)  खासकर युवाओं और कॉलेज स्टूडेट्स में काफी फैमस हुआ, इस ऐप के केवल 1 हफ्ते में ही 15 मिलियन डाउनलोड हो गए और ये Apple store का नंबर 1 ट्रेंडिंग ऐप बन गया। ये ऐप इतना वायरल हुआ कि इसे Facebook ने 650 करोड़ में खरीद लिया। 

2. TBH Slang

TBH अंग्रेजी भाषा का एक स्लैंग है जोकि LMAO, OK, OP जैसे एब्रेविएशन की भांति ही बहोत लोकप्रिय है। आगे अपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी तो आखिर तक पढ़ें।

TBH Full Form | TBH का फुल फॉर्म


TBH - To be honest - सच्चाई के साथ या सच्चाई के लिए।

T = To 
B = Be  
H = Honest

TBH - To be honest (सच कहूं तो)

टू बी होनेस्ट शब्द व्यक्ति विशेष के किसी विषय पर ईमानदार होने को दर्शाने हेतु इस्तेमाल किया जाता है, ये एक अंग्रेजी का अब्बरिविएशन है जो सोशल मीडिया यानी इंटरनेट की दुनिया में खासकर Instagram में काफी प्रयोग में लाया जाता है। इस शब्द का थोड़ा बारीकी से निरीक्षण करने पर हमे पता लगता है -
Full Form of TBH 
To Be = होना तथा, Honest = ईमानदार होता है, इस प्रकार TBH का फूल फॉर्म "To be honest" यानी "ईमानदार होना" होता है

वैसे तो केवल इस एक Slang के ही कई सारे फुल फॉर्म हो सकते हैं , जैसे - 

To Be Honest
The Big Hero
Two Big Holes

TBH का फूल फॉर्म है ईमानदार होना। ये एक हैशटै्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जिसकी reach लाखों में है।

#TBH = To Be Honest


Tbh+song Meaning in Hindi Instagram

इसका मतलब प्रयोग पर आधारित है, जब इंस्टाग्राम पर किसी मित्र को कुछ खास देने हेतु कोई गाना उसके नाम के साथ डेडिकेट कर्क स्टोरी या पोस्ट में डाल देते हैं उसे TBh+song कहते हैं।

TBH meaning in English | अंग्रेजी में TBh का मतलब

TBH means to be honest in Hindi, it is used by every internet user in today's social media like Watsapp, Instagram, Twitter. 

He writes #TBH at the end of any post. The purpose of writing TBH with hashtags is to show yourself honest, it is also becoming quite popular these days.

Another purpose of writing Tbh is that it saves time and is very cool to look at together, in today's time people enjoy writing and speaking by shortening the words.

TBH Full Form in Chat | चैटिंग में यूज होने वाली टीबीएच का फुल फॉर्म

TBH यानी To Be Honest इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल चैट्स करते टाइम किया जाता है, chats में इस स्लैंग का इस्तेमाल इतना ज्यादा होता है की लोगो को गलत फहमी है की TBH स्लैंग का आविष्कार ही चैट्स वाले कन्वर्सेशन के लिए हुआ है। 

tbh full form in chat में व्यवहार की बात करें तो इसका इस्तेमाल कुछ इस रूप में होता है की " सच कहूं तो मैं नहीं गई थी।" स्लैंग में "tbh मैं नहीं गई थी". उम्मीद है आपको अंदाजा लग गया होगा तो आइए आज बढ़ते हैं.

TBH Meaning in Social Media | सोशल मीडिया पर TBH का मतलब

Tbh या To Be Honest एक मेसेजिंग ऐप है, लेकिन ये कोई आम मेसेजिंग ऐप नहीं है क्युकी इसमें आप Massenger या वॉट्सएप की तरह मेसेज नहीं कर सकते। जैसे ही आप ऐप को इंस्टॉल करते हो आपके सामने ऑनलाइन पोलिंग शुरू हो जाती है जिसमें आपके फ्रेंडस से जुड़े कई सारे सवाल पूछे जाते हैं,

यदि अगर आपका भी कोई फ्रेंड इस ऐप को यूज करता है तो आपके पास उसका notification आ जाता है, जिसमें आप एक दूसरे से जुड़े सवालों के जवाब देते हैं. वैसे तो इस ऐप की बहोत सारी खूबियां है लेकिन बुरी बात ये है कि ये सिर्फ Apple store के लिए अवेलेबल है.

TBH Full Form in Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम पर TBH का फुल फॉर्म

TBH का Instagram में भी मतलब एक सा नहीं है लोग Instagram पर इसे # के साथ भी लिखते हैं जैसे #TBH, इसे पोस्ट के आखिर में डालने का मतलब उस पोस्ट या स्टोरी में लिखे वाक्य के हिसाब से पता लगता है, जैसे -

Q. How are you? 

 -   Not so good, m board #TBH.

Q. Wanna go to the shopping tonight?

  TBH, Not really..

इसका मतलब उसके साथ लिखे वाक्य के हिसाब से बदल जाता है, ऐसे सरल शब्दों में तो टीबीएच यानी To Be Honest ही कहेंगे जिसका अर्थ है ईमानदार होना. लेकिन जब स्टोरी पढ़ेंगे तो ये अर्थ बदल जाता है।

TBH Full Form in Instagram Story | TBH ka मतलब इंस्टाग्राम के स्टोरी पर

इंस्टाग्राम पर ये काफी यूज किया जाता है पर बहोत से लोगों को इसका मतलब और लिखने का उद्देश्य पता ही नही है। असल में इंस्टेगर पर अपने Instagram Story या पोस्ट के नीचे लिखे Tbh का उद्देश्य अपने आप को सच्चा ईमानदार दिखाना तथा लोगों का उस Story या Post को सही समझाना है.

इसका इस्तेमाल किसी झूट के प्रति कन्फेशन (confession) के लिए भी किया जाता है, इसे हैशटैग (#) के साथ लिखा जाता है जिससे post की रिच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

TBH शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?

tbh full Form kya hai?

इसका आविष्कारक मॉडर्न स्पीकिंग कल्चर है, आज लोग काफी क्विक थिंकर तथा आब्जर्वर हैं। रोज़मर्रा में यूस होने वाले शब्दों को छोटा करके कहते है ताकि समय की बचत हो सके। 

लोग हर लंबे शब्द को छोटा कर देते हैं जैसे- IDK, OK, LMAO, LDK, JK आदि इन सबके बारे में मैंने पहले ही लिख रखा है एक बार वो भी देख लें।

वैसे तो उसे पहले मेसेजिंग में लिखते थे पर बाद में इसे #tbh के रूप में लिखकर इस्तेमाल करने लगे जिससे इसकी Reach बढ़ी और लाखों में हो गई। आज IDK के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला हैशटैग तथा शब्द है।


TBH के दूसरे अन्य फुल फॉर्म्स।

जैसा कि मैंने शुरुआत में ही बता दिया  Tbh का कोई सिर्फ एक फुल फॉर्म नहीं है इसके बहोत से फूल फॉर्म्स हो सकते हैं, आइए जानते हैं- 


TBH - To Be Honest

TBH - Talento Bilingue De Huston

TBH - Tatibahar

TBH - Tharawal


TBH शब्द का उपयोग किस प्रकार से होता है?

1- TBH, में सच कह रहा हूं

2- मै बुरे लोगों के साथ नहीं रहता, Tbh

3- मै बहुत ईमानदार आदमी हूं, जो सच बोलता है Tbh

4- मैंने चीटिंग की थी Tbh, मुझे पश्चताप है

Full Forms Of TBH LMAO, IDK, RIP, OP, CEO, BPO, GTE, CET, JK, DP, SOAP, WTF

TBH के साथ आपको इस शब्दों का मतलब जानना बहोत आवश्यक है क्युकी ये सारे शब्द एबरेविएशनस हैं 

Full Form of TBH | TBH का फूल फॉर्म

ईमानदार होने को दर्शाने हेतु (TO BE HONEST)

टू बी होनेस्ट शब्द व्यक्ति विशेष के ईमानदार होने को दर्शाने हेतु इस्तेमाल किया जाता हैै। ये एक अंग्रेजी का अब्बरिविएशन है जो सोशल मीडिया यानी इंटरनेट की दुनिया में प्रयोग में लाया जाता है.

Full Form Of LMAO | LMAO का फुल फॉर्म

बहोत जोर से हसना (Laughing my As* Off)

LMAO का  मतलब होता है  बहोत ज़ोर से हसना, जैसे हसते - हसते लोट - पोट हो जाना या फिर ऐसी हंसी आ जाए जिससे हसते - हसते  पेट में  दर्द  करने लगे तो ऐसे स्थिति को दर्शाने के लिए लिखते हैं एलएमएआे.

Full Form Of IDK | IDK का फूल फॉर्म

मै नहीं जानता (I Don't Know)

Full form of tbh and idk इसके फुल फॉर्म की बात करें तो IDK (आई डी के) का पूरा उच्चारण होता है - I Don't Know यानी मै नहीं जानता या फिर मुझे मालूम नहीं. सोशल मीडिया के चेट्स में इसे नकारने वाले स्लैंग के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

Full Form Of RIP | RIP का फुल फॉर्म

मरने वाले की आत्मा को शांति मिले (Rest In Peace)

रिप slang का सबसे ज्यादा इस्तेमाल लिखने के वक़्त किया जाता है खासकर इंटरनेट पर। लोग अक्सर किसी अच्छे स्वभाव वाले व्यक्ति में गुजर जाने पर उसकी फोटो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर देता है ताकि लोगों को उसके मरने का पता लग जाए तथा उसके मरने पर शोक प्रकट कर सके।

Full Form Of OP | OP का फुल फॉर्म

शानदार प्रदर्शन (Overpowered)

Op का फूल फॉर्म होता है Outstanding Performance यानि कि शानदार प्रदर्शन और दूसरा मतलब होता है Overpowered. Op slang की बात करें तो इसके एक से ज्यादा मतलब हो सकते हैं इसके व्यव्हार के आधार पर. Social-media और gaming में ये अलग अलग मतलब के साथ प्रयोग किया जाता है.

Full Form Of CET | CET का फुल फॉर्म

सामान्य प्रवेश परीक्षा - Common Entrance Test

सीईटी एक तरह का एंट्रेंस एग्जाम होता है जिसमें अच्छे रैंक से पास करने वाले मेडिकल, डेंटल, इंजीनियरिंग के लिए छात्रों को बेस्ट और प्रोफेशनल कॉलेजेस में एडमिशन मिल जाता हैं। आप आगे पढ़े।

BPO Full Form | BPO का फुल फॉर्म

बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग - Business Process Outsourcing

BPO किसे कहते हैं? - BPO ( बिपीओ) Meaning यानी Business Process Outsourcing ( बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग ) इसका मतलब होता है किसी भी कंपनी के किसी एक खास काम के पार्ट या टास्क को किसी अन्य थर्ड पार्टी कंपनी द्वारा संभालने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर दे देना।आप आगे पढ़े।

CEO Full Form | CEO का फुल फॉर्म

मुख्य कार्यकारी अधिकारी - Chief Executive Officer

लगभग हर कंपनी को ही चाहे वो किसी भी लेवल पर हो अर्थात बड़ी कंपनी या छोटी कंपनी उसके प्रत्येक डिपार्टमेंट के काम को सुचारू और बेहतर ढंग से चलने के लिए एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जरूरत होती ही है। 

CEO के बिना किसी भी कंपनी को चलाना लगभग नामुमकिन ही है। क्यों सीईओ इतना जरूरी है और वो क्या क्या काम करता है एक कंपनी के लिए आप आगे पढ़े।

GTE Full Form | GTE का फुल फॉर्म

GTE - Global Token System 

GTE एक ऐसी लेन देन प्रणाली होने वाली है जिसमे पैसों का इस्तेमाल बिलकुल बंद हो जाएगा ऐसे लेन देन के लिए। आज ऑनलाइन पर बस हम कुछ चीज ही खरीद सकते हैं जिनके बारे में मुझे बताने की आवश्यकता नहीं आप जानते ही हो।आप आगे पढ़े।

JK Full Form | JK का फुल फॉर्म

ये बस मज़ाक था - JUST KIDDING

JK : "JUST KIDDING" के लिए है। इसका उपयोग ये समझाने के लिए किया जाता है कि आपने अभी जो कुछ कहा है वह एक मजाक है और यी गंभीरता से लेने के लिए नहीं है। यह आपके मजाक पर किसी की प्रतिक्रिया के जवाब में कहा जा सकता है, या यह पहले से ही कहा जा सकता है इससे पहले कि दूसरे व्यक्ति ने भी जवाब दिया हो।आप आगे पढ़े।

Full Form of DP | DP का फुल फॉर्म

यूजर्स प्रोफाइल पिक्चर - Display Picture

Dp meaning in Hindi DP (डीपी) का फुल फॉर्म Display Picture होता है। DP सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Watsapp, Instagram, Facebook यहां तक की dating apps आदि मे लगने वाले यूजर्स प्रोफाइल पिक्चर 🖼️ को कहते हैं। आप आगे पढ़े।

Full Form Of SOAP | SOAP का फुल फॉर्म

सरल ऑब्जेक्ट एक्सेस प्रोटोकॉल - (Simple Object Access Protocol)

SIMPLE OBJECT ACCESS PROTOCOL , जिसका अर्थ होता है सरल ऑब्जेक्ट एक्सेस प्रोटोकॉल. यह विकेंद्रीकृत और वितरित एनविरोमेंट में डेटा को इंटरचेंज करने के कार्य के लिए एक मैसेजिंग प्रोटोकॉल है. आप आगे पढ़े।

WTF Full Form in Hindi | WTF का फूल फॉर्म

ये क्या बकवास है - (What The F**k)

WTF का आम तौर पर मतलब है "What The F*ck?", लेकिन इसका मतलब यह भी हो सकता है कि "हू द एफ * सीके?" या "जहां एफ * सीके?". (आपको यह निर्धारित करने के लिए संदर्भ का उपयोग करना होगा कि किस संस्करण का उपयोग किया जा रहा है।) आप आगे पढ़े।

FAQ.

Q. How does tbh work on Instagram?

टीबीएच एक ऐसा इंटरनेट slang है जो ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं को प्रोत्साहित करता है कि करता है की वो अपनी भावना को व्यक्त करे की वो किसी के द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर या विचार के बारे में केसा महसुस करते हैं।

Q. What is LOL LMAO ROFL called?

LOL का मतलाब  Laughing Out Loud, Lots Of Love
LMAO का मतलाब Laughing My Ass Off
ROFL का मतलाब Rolling On The Floor Laughing.

Q. What is the meaning of lmao in chatting?

Lmao के चैट में मतलब की बात करें तो ये एक इंटरनेट स्लैंग है ये अंग्रेजी का अब्ब्रेविएशन है. इंटरनेट चट्टिंग में इसे एक मजेदार अनुभव को प्रकट करने के लिए किया जाता है। 

जैसे आप किसी से चैट कर रहे हो और कुछ ऐसी बात हो गई जिससे आप दोनों को बहोत ज्यादा हसी आ गई तो वहां कहेंगे LMAO.

Q. What does AFK mean?

AFK का मतलब शॉर्टहैंड टाइपिंग में "अवे फ्रॉम Keyboard" होता है। इसका अर्थ शाब्दिक हो सकता है या यह केवल यह संकेत दे सकता है कि आप ऑनलाइन नहीं हैं। 
 
Q. What is TBHH?

TBH अंग्रेजी भाषा का एक Slang है जोकि LMAO, OK, OP जैसे एब्रेविएशन की भांति ही बहोत लोकप्रिय है. आगे अपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी 


Full Form of DP, GTE, CEO, BPO, CET, KGF, NEET, SDO, BFF, GEC, OCR, NCB, OOP, KGN, AMC, AMCA, AMCAT, OKAY, DM.

TBH के साथ आपको इस शब्दों का मतलब जानना बहोत आवश्यक है -

1. Full Form of DP -

यूजर्स प्रोफाइल पिक्चर - Display Picture

Dp meaning in Hindi DP (डीपी) का full form Display Picture होता है। DP सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Watsapp, Instagram, Facebook यहां तक की dating apps आदि मे लगने वाले यूजर्स प्रोफाइल पिक्चर 🖼️ को कहते हैं। आप आगे पढ़े।

2. JK Full Form -

ये बस मज़ाक था - JUST KIDDING

JK : "JUST KIDDING" के लिए है। इसका उपयोग ये समझाने के लिए किया जाता है कि आपने अभी जो कुछ कहा है वह एक मजाक है और यी गंभीरता से लेने के लिए नहीं है। यह आपके मजाक पर किसी की प्रतिक्रिया के जवाब में कहा जा सकता है, या यह पहले से ही कहा जा सकता है इससे पहले कि दूसरे व्यक्ति ने भी जवाब दिया हो।आप आगे पढ़े।

3. GTE Full Form 

GTE - Global Token System
GTE एक ऐसी लेन देन प्रणाली होने वाली है जिसमे पैसों का इस्तेमाल बिलकुल बंद हो जाएगा ऐसे लेन देन के लिए। आज ऑनलाइन पर बस हम कुछ चीज ही खरीद सकते हैं जिनके बारे में मुझे बताने की आवश्यकता नहीं आप जानते ही हो।आप आगे पढ़े।

4. CEO Full Form

मुख्य कार्यकारी अधिकारी - Chief Executive Officer

लगभग हर कंपनी को ही चाहे वो किसी भी लेवल पर हो अर्थात बड़ी कंपनी या छोटी कंपनी उसके प्रत्येक डिपार्टमेंट के काम को सुचारू और बेहतर ढंग से चलने के लिए एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जरूरत होती ही है। CEO के बिना किसी भी कंपनी को चलाना लगभग नामुमकिन ही है। क्यों सीईओ इतना जरूरी है और वो क्या क्या काम करता है एक कंपनी के लिए आप आगे पढ़े।

5. BPO Full Form

बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग - Business Process Outsourcing

BPO किसे कहते हैं? - BPO ( बिपीओ) Meaning यानी Business Process Outsourcing ( बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग ) इसका मतलब होता है किसी भी कंपनी के किसी एक खास काम के पार्ट या टास्क को किसी अन्य थर्ड पार्टी कंपनी द्वारा संभालने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर दे देना।आप आगे पढ़े।

6. CET Full Form 

सामान्य प्रवेश परीक्षा - Common Entrance Test

सीईटी एक तरह का एंट्रेंस एग्जाम होता है जिसमें अच्छे रैंक से पास करने वाले मेडिकल, डेंटल, इंजीनियरिंग के लिए छात्रों को बेस्ट और प्रोफेशनल कॉलेजेस में एडमिशन मिल जाता हैं। आप आगे पढ़े।

7. KGF FULL FORM 

KGF - Kolar Gold Field

KGF का Full Form, "Kolar Gold Fields" होता है, हिंदी में कोलार डिस्ट्रिक्ट में स्थित सोने की खानें जोकि असल में 80s के दशक में दक्षिण में स्थित भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा Gold Mines में से एक माना जाता था।

8. NEET FULL FORM

NEET - National Eligibility Cum ENtrance Test

"नीट फुल फॉर्म - Neet ka full form नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility Cum Entrance Test) अर्थात् राष्ट्रिय पात्रता सह परीक्षा होता है."

9. SDO FULL FORM

Sub Divisional Officer

दोस्तों SDO का Full Form है Sub Divisional Officer(सब डिविजनल ऑफिसर), जिसे हम हिंदी में उप विभागीय अधिकारी या उप मंडल अधिकारी कहते है, लेकिन जयदातर लोग शॉर्ट में SDO कहना पसन्द करते है।

10. BFF Full Form

BFF - Best Friend Forever 

Full Form of Bff - BFF का Full Form होता है "Best Friends Forever" मतलब "सबसे अच्छे दोस्त हमेशा के लिए" - यानी ऐसे मित्र जिनके साथ आप अपनी मित्रता हमेशा बनाए रखना चाहते हैं, ऐसे मित्रों को वेस्ट बडीज, बेस्टी जैसे अलग अलग नामों से भी संबोधित किया जाता है।

11. GEC Full Form

'General Education Curriculum'

GEC Full Form - GEC का फुल फॉर्म है 'General Education Curriculum' (GEC) जिसे 'सामान्य शिक्षा पाठ्यचर्या' कहते हैं, ये इसका इकलौता फुल फॉर्म नही है अगर हम GEC के फुल फॉर्म की बात करें तोनालग अलग क्षेत्रों में इसके अलग अलग फुल फॉर्म हैं आइए जानते हैं - GEC

12. OCR Full Form

Optical Character Recognition - OCR 

Full Form of OCR in Computer: OCR का Full Form Optical Character Recognition (OCR) होता है, ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) कंप्यूटर द्वारा प्रिंट या लिखित Text Character की पहचान है। 

13. NCB Full Form

Narcotics Control Beuro

एनसीबी (NCB) ka Full Form होता है "Narcotics Control Bureau" जिसका हिंदी में अर्थ होता है "स्वापक नियंत्रण ब्यूरो". यानी नाम से ही इसके बारे में काफी जानकारी मिल जाती है फिरभी मैंने इसके बारे में पूरे फैक्ट्स के साथ डिटेल्स में NCB के बारे में सारी जरूरी बातें बताई हैं

14. OOP Full Form

Object-Oriented Programming

OOP का Full Form होता है "Object-Oriented Programming (OOP)" जिसको हिंदी में "वस्तु उन्मुख कार्यकर्म" कहते हैं। सबसे सरल शब्दों में कहें तो यह प्रोग्रामिंग का एक तरीका है जो "actions" के विपरीत वस्तुओं के आसपास व्यवस्थित होता है।

15. KGN Full Form

KGN - Khwaja Gareeb Nawaj

KGN का Full Form होता है "Khwaja Gareeb Nawaj" जिसे हम हिंदी में "ख्वाजा गरीब नवाज़" के नाम से जानते हैं, लेकिन क्या आपको इसका मतलब पता है? आइए जान लेते हैं- KGN

16. Full Form of AMC

Annual Maintenance Contract

Full Form of AMC: AMC का Full Form होता है "Annual Maintenance Contract" जिसका हिंदी में मतलब "वार्षिक रखरखाव अनुबंध" होता है, ये एक प्रकार का Maintenance Contact है जो आपको recurring maintaince गतिविधियों को एक पेमेंट में संयोजित करने की अनुमति देता है।

17. AMCA Full Form

Advace Medium Control Aircraft

AMCA का फुल फॉर्म होता है "Advace Medium Control Aircraft" इसका एक और Full Form है "Air Movement Control Association" ये भारत का "एयर मूवमेंट कंट्रोल एसोसिएशन" है जो भारत के अपकमिंग AMCA प्रोग्राम पर काम कर रहा है। 

18. AMCAT Full Form

Aspiring Minds Computer Adaptive Test

AMCAT Full Form in Hindi - AMCAT का Full Form होता है "Aspiring Minds Computer Adaptive Test"जिसे हम हिंदी में "एस्पायरिंग माइंड्स कंप्यूटर एडेप्टिव टेस्ट" कह सकते हैं, AMCAT के बारे में डिटेल्स में जानने के लिए आगे पढ़ें 

19. Full Form of OKAY

Olla Kalla/Oll Korrect

OKAY का Full Form होता है "Olla Kalla" और "Oll Korrect" होता है, यह दोनो ही शब्द ग्रीक शब्द हैं जिनका मतलब होता है All Right तथा इसे अंग्रेजी में ऑल राइट प्रोनाउंस करते हैं। 

OKAY का फुल फॉर्म "Oll Korrect" होता है, यह अंग्रेजी में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। इसका इस्तेमाल पहली बार 23 मार्च, 1839 को बोस्टन मॉर्निंग पोस्ट में किया गया था।

20. DM Full Form

DM - Direct Massage

DM का फुल फॉर्म होता है "Direct Massage" और हिंदी में इसे "डायरेक्ट मैसेज" यानी सीधे मैसेज कहते हैं, जिसका होता सीधे मैसेज, या पर्सनल मैसेज।

Conclusion

मैंने अपने तरफ से आपको लोगों को Tbh के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की है जिससे आपको दूसरे वेबसाइट्स का चक्कर ना लगाना पड़े. उम्मीद है कि आपको Tbh full form in Hindi और TBh meaning in Hindi उससे जुड़ी सारी बातों का पता लग गया होगा।

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सुझाव देना हो तो से सकते है, मै आपका दोस्त अपको इसी तरह से ज्ञान से भरपूर कंटेंट देता रहूंगा। आप बस मेरे site को Follow कर दें, धन्यवाद।

||जय हिन्द||

Chand Azad

Hey Its Azad Here, 23 years old 5'7" A professional blogger. Visit My another Website TechSikhe.in. Click on my name for more info..

7 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form