[100% Real ] Google Se Paise Kaise Kamaye 2020 - TechSikhe

Google Se Paise Kaise Kamaye 2020 - TechSikhe


दोस्तो क्या आपको Job नहीं मिल रही है, और आप अपने Career को लेकर बहुत ही परेशान है।

तो दोस्तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, आज मै आपको Google se Paise kaise Kamaye के बारे में बताऊंगा ।

जिनमे से एक कि मदत से मै अभी Ghar Baithe Google se Paise kama raha हूं।


    तो सुरु करने से पहले मै आपको बताना चाहता हूं कि मेरा नाम Bikkey है और मै एक Blogger और Youtuber हूं और आप अभी जिस Website में इस Post को पढ़ रहे है वह मेरी 3rd website है जिसका नाम TechSikhe है।

    मै काफी सालो से Google कि मदात से Online Paise कमा रहा हूं। मेरा 2 Youtube Channel और 3 website है जिसकी मदत से मै Earning करता हूं।

    तो Friends अगर आपको घर बैठे पैसा कमाना है जैसा कि मै कमा रहा हूं तो इस Post को पूरा पढ़े और एक भी Point Miss ना करें वर्ना आप एक बड़ी अवसर खो दोगे।

    Google se Paise Kaise Kamaye ?




    सुरु करने के पहले मै आपको एक बात को Clear करना चाहता हूं कि अगर आप यहां यह सोच के आए है कि आप Google se पैसे कमा कर एक गाड़ी खरीद लूंगा!


    तो आप बिल्कुल सही हैं।

    मैं समझ सकता हूं कि आपको यह बात मजाक लग रहा होगा लेकिन दोस्ती मैं अभी आप उनसे कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनकी मदद से लोग लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं।

    जी हां दोस्तों Google से आप इतने पैसे कमा सकते हैं जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा और बहुत से लोग लाखो में कामा भी रहे हैं।

    आप Google se कितने पैसे कमा सकते है?


    Google Se Paise Kaise Kamaye 2020


    जितना मुझे Experience है और मैंने जितनी Research की है उसके हिसाब से अगर आप नीचे दिए गए 7 टॉपिक में एक के बारे मे भी जान लेते है तो आप महीने के 1lakh रुपए तो तक कामा ही लेंगे।


    तो दोस्तों मैं अभी नीचे आपको 7 ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनके मदद से आप Google se घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

    नीचे दिए गए सभी तरीके गूगल के हैं मतलब आप समझ ही रहे होंगे कि यह एक Trusted और genuine ways है Google से पैसे कमाने के लिए।

    तो चलिए शुरू करते हैं।


    1. Google Adsense


    तो दोस्तों फर्स्ट में आता है Google Adsense। यह सबसे आसान तरीका है Google से पैसे कमाने के लिए और बहुत से लोग इसी से ही कमा रहे हैं।

    Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye?

    Google Adsense se paise kamane के लिए आपको बस एक Website or Blog बनानी पड़ती है और उसमें आपको Google Adsense के Ads लगाने हैं जिसके बदले में आपको Google Adsense आपको पैसे देगा।

    मान लीजिए कि अगर आपका कोई Wensite है जिसमें आपने Google के ऐड लगाएं हैं तो आपकी Website में जितने भी Page Views ( यानी जितने लोगे उस website में आएंगे) और उसमें जितने Ads Impression views होंगे उनके हिसाब से Google Adsense आपको पैसे देगा।

    Adsense के बारे में आधिक जानकारी जानने के लिए इस Post को पढ़े।

                                 How to add ADsense ads Below Post Title

    2. Google AdWords


    तो 2nd में आता है Google AdWords । यह भी Google के द्वारा बनाया गया एक Service इसकी मदद से आप अपने Products को Google में Promote कर सकते हैं जिससे आपकी Website में Traffic आएगा और आपको Sales generate होंगे।


    3. YouTube channel


    दोस्तों मेरे list में 3rd में आता है YouTube. आप YouTube कि मदद से ही पैसे कमा सकते हैं।

    Youtube Se paisa Kaise kamaye ?


    मेरे हिसाब से YouTube सबसे आसान तरीका है घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्योंकि इसमें आपको बस Videos Upload करनी होती है और उनके बदले में Google आपको पैसे देता है।

    मै आपकी कुछ Steps बता देता हूं जिनकी मदद से आप Youtube पर पैसे कमा सकते हैं।

    Step1 - YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको अपना Youtube channel बनाना होगा।

    Step2 - फिर उसके बाद आपको उस Channel में Videos upload करने होंगे।

    Step3 - Youtube Channel में 1000 Subscriber aur 4000 घंटे का WatchTime complete करना होगा।

    Step4- Youtube Partner Program में apply करना होगा।

    Step5 - Youtube channel को Google Adsense se link करना होगा।

    तो दोस्तो ऊपर बताए गए Simple Steps की मदद से आप YouTube channel se paise Kama sakte hain.

    अगर आप मुझे चुना बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

    4. Blogger Website


    मैंने Blogger को 4th में रखा है क्यूंकि मै भी पहले इसी का इस्तेमाल करता था Website बना के पैसा कमाने के लिए।

    Dosto Blogger भी Youtube कि तरह Google का ही Service है। जिसकी मदत् से आप Free में website बना सकते हो और Google Adsense के Ads लगा के पैसे कमा सकते हो।

    जैसे कि मैंने पहले Google Adsense के बारे में बताया था कि Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको website की जरूरत होती है।

    तो आप Blogger की सहायता से Free में Website बना सकते है।

    अगर आपको Blogger se paise kaise Kamaye इस के बारे में जानना है तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़े।

    Also, Read - Blogger kya hai aur isse Paise Kaise Kamaye?

    5. Google Admob


    Friends Google Admob भी Google Adsense की तरह Ads लगाने के पैसे देता है।

    पर Google Adsense में आपको अपने वेबसाइट में एप्स लगाना पड़ता है लेकीन Google Admob में आपको अपने Mobile Apps और Games में ads लगाना पड़ता है।

    Google Admob se paise kaise kamaye?


    Step1 - Google Admob से पैसे कमाने के लिए आपको पहले खुद का मोबाइल App या Game बनाना पड़ेगा।

    Step 2 - उसके बादआपको Google Play Store में app को publish करना होगा।

    Step3 - फिर आपको उसमें Google Admob के Ads लगाने होंगे फिर उसको Promote करना पड़ेगा जिसेसे आपके App या Game की ज्यादा से ज्यादा Download हो सके।

    बस जितने ज्यादा आपके App में users होंगे उतनी ही ज्यादा आपको Admob से Earnings होगी।

    Google Admob के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे यदि गए पोस्ट को पढ़ें।

    6. Google Play Store


    जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि आप अपने App या Game में Admon कि ads लगा कर Earning कर सकते हैं।

    पर आपको अपने App/game में ज्यादा Users और Download पाने के लिए उसे Google Play Store में Upload करना पड़ेगा।

    क्योंकि सभी लोगों के स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर होता है और ज्यादा तर लोग play store से ही App Download करते हैं।

    7. Google pay


    दोस्तों Google Pay, Paytm तरह Online Payment करने वाला app है जिसकी मदद से आप अपने phone का Recharge, Electricity bill payment वगैरह कर सकते हैं।

    लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप इसकी मदद से भी पैसे कमा सकते हैं।

    Google Pay के Reffer and earn की मदद से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

    मतलब आपको इस App को अपने दोस्तों के साथ share करना होगा और जितने लोगों को आप इस ऐप को शेयर करते हो उसके बदले आपको पैसे दिए जाएंगे।

    लेकिन इस ऐप से अब ज्यादा उम्मीद मत रखें इस एप्स बस आप अपने कुछ रिचार्ज, या bill payment करने के जितना ही पैसा कमा सकते हैं।


    Bonus :- Google opinion Rewards - दोस्तो Google opinion reward भी गूगल का ही ऐप्स है जिसकी मदद से आप कुछ पैसे अपने मोबाइल से कमा सकता है।


    इस app में आपको Google के तरफ से Survey दिए जाते है , जिनको भरने के बदले में Google आपको पैसे देता है ।

    बस इतना simple है इस App को use करना।

    Conclusion ( निस्कार्श ) :- तो दोस्तों आज मैंने आपको Google se Paise kamane के तरीकों के बारे में बताया। मै इन में से अभी 3 चीजों के सहायता से पैसे कमा रहा हूं ।

    मेरा मानना है कि आपको अभी आपको Youtube Channel बनाना चाहिए क्युकी यह सबसे easy हैं और इसमें Future भी आच्छा है।

    मेरे Experience से YouTube Channel को Grow करके पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम 1-6 Months लग जाते है।

    तो मै कहूंगा कि आपको Youtube channel Start करना चाहिए।

    तो आपको और भी कुछ जानकारी चाहिए तो नीचे comment कर के जरूर बताए।

    मैंने आज Google se paise Kaise kamaye ke bare me bataya आप को यह पोस्ट कैसा लगा Comment kare aur Apne Dosto ke साथ share करे।

    Thanks for Reading 💙

    Jai Hind, Jai Johar 🔥



    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form